ETV Bharat / state

छात्रा की पिटाई के बाद थाने पहुंचा मामला: नाराज परिजनों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला - parents locked main gate of school in Jhalawar

झालावाड़ के खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काकड़दा में एक शिक्षिका के छात्रा की पिटाई करने का मामला सामने आई है. छात्रा के ​परिजनों और शिक्षिका ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

Allegation of assaulting student by teacher
छात्रा की पिटाई के बाद थाने पहुंचा मामला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 10:17 PM IST

झालावाड़. जिले में खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काकड़दा में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने विद्यालय की शिक्षिका पर मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है. शिक्षिका ने भी छात्रा के परिजनों के खिलाफ अभद्रता व बदसलूकी करने को लेकर शिकायत दी है. सरोला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका गिरजा नागर ने अनुशासनहीनता के चलते कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा की पिटाई कर दी. यह देख अन्य शिक्षिकाएं बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो शिक्षिका उन पर भी नाराज हो गई. छुट्टी के बाद छात्रा के घर पहुंचने पर उसके द्वारा सरोला थाने में शिक्षिका के विरुद्ध मारपीट की शिकायत दर्ज करवा दी. वहीं शनिवार को छात्रा की मारपीट से नाराज अभिभावकों तथा ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया.

पढ़ें: डूंगरपुर: छात्रों के विषय बदले जाने पर फूटा गुस्सा, एसबीपी कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

स्कूल के प्रधानाध्यापक लेखराज मीणा ने बताया कि उनके विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका गिरजा नागर ने कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मारपीट कर दी थी. इसके बाद नाराज अभिभावकों ने शिक्षिका के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शिक्षिका का व्यवहार छात्राओं के प्रति सही नहीं रहा है. शिक्षिका को पहले भी विद्यालय में देरी से आने के कारण दो बार नोटिस दिया जा चुका है. शिक्षिका की शिकायत पीओ बाबूलाल वर्मा तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचंद से भी की जा चुकी है.

पढ़ें: प्रिंसिपल के तबादले का विरोध, छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काकड़दा में कार्यरत शिक्षिका गिरजा नागर तथा विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा ने एक दूसरे के ऊपर क्रॉस शिकायत दी है. वहीं शिक्षिका ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय के समय दो बालिकाएं आपस में झगड़ रही थी. इसी बीच उन दोनों को डांट फटकार लगाई थी. जिससे नाराज होकर एक छात्रा ने उसके परिजनों से मेरी शिकायत कर दी. स्कूल से छुट्टी होने के बाद नाराज परिजन मेरे पास आए और मेरे साथ बदतमीजी करते हुए मुझे धक्का दे दिया. जिसकी शिकायत मैंने सारोला थाने में दर्ज करवाई है.

झालावाड़. जिले में खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काकड़दा में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने विद्यालय की शिक्षिका पर मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है. शिक्षिका ने भी छात्रा के परिजनों के खिलाफ अभद्रता व बदसलूकी करने को लेकर शिकायत दी है. सरोला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका गिरजा नागर ने अनुशासनहीनता के चलते कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा की पिटाई कर दी. यह देख अन्य शिक्षिकाएं बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो शिक्षिका उन पर भी नाराज हो गई. छुट्टी के बाद छात्रा के घर पहुंचने पर उसके द्वारा सरोला थाने में शिक्षिका के विरुद्ध मारपीट की शिकायत दर्ज करवा दी. वहीं शनिवार को छात्रा की मारपीट से नाराज अभिभावकों तथा ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया.

पढ़ें: डूंगरपुर: छात्रों के विषय बदले जाने पर फूटा गुस्सा, एसबीपी कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

स्कूल के प्रधानाध्यापक लेखराज मीणा ने बताया कि उनके विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका गिरजा नागर ने कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मारपीट कर दी थी. इसके बाद नाराज अभिभावकों ने शिक्षिका के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शिक्षिका का व्यवहार छात्राओं के प्रति सही नहीं रहा है. शिक्षिका को पहले भी विद्यालय में देरी से आने के कारण दो बार नोटिस दिया जा चुका है. शिक्षिका की शिकायत पीओ बाबूलाल वर्मा तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचंद से भी की जा चुकी है.

पढ़ें: प्रिंसिपल के तबादले का विरोध, छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि खानपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काकड़दा में कार्यरत शिक्षिका गिरजा नागर तथा विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा ने एक दूसरे के ऊपर क्रॉस शिकायत दी है. वहीं शिक्षिका ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय के समय दो बालिकाएं आपस में झगड़ रही थी. इसी बीच उन दोनों को डांट फटकार लगाई थी. जिससे नाराज होकर एक छात्रा ने उसके परिजनों से मेरी शिकायत कर दी. स्कूल से छुट्टी होने के बाद नाराज परिजन मेरे पास आए और मेरे साथ बदतमीजी करते हुए मुझे धक्का दे दिया. जिसकी शिकायत मैंने सारोला थाने में दर्ज करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.