ETV Bharat / state

तूफान ने मचाई तबाही, दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल गिरे..कई गांव में आपूर्ति बाधित - Electric poles fall

अकलेरा मनोहर थाना कामखेड़ा जावर दांगीपुरा घाटोली सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश से दर्जनों पेड़ और पोल गिर गए जिससे कई गांव की बिजली गुल हो गई.

झालावाड़ जिले में भारी बारिश, तूफान में कई पेड़ धराशाई, Heavy rain in Jhalawar district , Many trees fall in the storm , Electricity cut in dozen villages
झालावाड़ जिले में भारी बारिश से तबाही
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:30 AM IST

मनोहरथाना/झालावाड़. जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों गांवों-ढाणी में तूफान ने तमाही मचा दी है. अकलेरा मनोहर थाना कामखेड़ा जावर दांगीपुरा घाटोली सहित विभिन्न क्षेत्रों में तूफान ने सारी व्यवस्था फेल कर दी है. तेज आंधी और बारिश में दर्जनों पेड़ गिर गए जबकि कई पोल भी टूट गए. इससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई.

झालावाड़ जिले में भारी बारिश, तूफान में कई पेड़ धराशाई, Heavy rain in Jhalawar district , Many trees fall in the storm , Electricity cut in dozen villages
बारिश से पेड़ गिरे

आज क्षेत्र के विभिन्न गांव-ढाणी, कस्बों में आंधी-तूफान से लोगों की समस्या बढ़ गई गई है. दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. मौसम में अचानक बदलाव से भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन तूफान से नुकसान भी हुआ. इससे विभिन्न क्षेत्रों के सड़क मार्ग पर कई जगह पेड़-पौधे धराशाई हो गए जिससे सड़क मार्ग भी बाधित हो गए.

पढ़ें: अलवर में तेज हवा और बारिश से लोगों को मिली राहत, तापमान में हुई गिरावट

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर बिजली के खंभे टूट कर जमीन पर गिर गए. मनोहरथाना क्षेत्र के दर्जनों गांव और ढाणी में बिजली बाधित हो गई. इस कारण घरेलू कार्य भी समाज सेवक बबलू मीणा ने बताया कि मेंने मेरे जीवन में पहली बार देखा ऐसा भारी तुफान, व्यापार संघ अध्यक्ष माणक चंद मीणा ने बताया कि गांव में कहीं गांव में मकानों की दीवारें धराशाई हो गए. घरों पर लगे टीन शेड भी धराशाई हो गए.

क्षेत्र के कामखेड़ा नान्देडा खजूरी बंदा जागीर घाटोली लहसूडियां शाहजी, घडावली बासखेडी सहित दर्जनों गांव-ढाणी में तुफान ने तबाही मचाई. राजेंद्र नागर ने बताया कि तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश के साथ तेज़ हवाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया. आसमान में कड़कती बिजली ने कहीं मकानों की दीवारें जमीन पर धराशाई हो गई. किसान संघ प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि गांव-ढाणी में तूफान ने मचाई तबाही का मुआवजे की मांग की गई है. मनोरथाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. असलम खां ने बताया कि गांव ढाणियों में कच्चे मकान गिर गए हैं. असलम खां ने घर की छत के साथ ही टीन शेड और कई पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है.

मनोहरथाना/झालावाड़. जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों गांवों-ढाणी में तूफान ने तमाही मचा दी है. अकलेरा मनोहर थाना कामखेड़ा जावर दांगीपुरा घाटोली सहित विभिन्न क्षेत्रों में तूफान ने सारी व्यवस्था फेल कर दी है. तेज आंधी और बारिश में दर्जनों पेड़ गिर गए जबकि कई पोल भी टूट गए. इससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई.

झालावाड़ जिले में भारी बारिश, तूफान में कई पेड़ धराशाई, Heavy rain in Jhalawar district , Many trees fall in the storm , Electricity cut in dozen villages
बारिश से पेड़ गिरे

आज क्षेत्र के विभिन्न गांव-ढाणी, कस्बों में आंधी-तूफान से लोगों की समस्या बढ़ गई गई है. दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. मौसम में अचानक बदलाव से भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन तूफान से नुकसान भी हुआ. इससे विभिन्न क्षेत्रों के सड़क मार्ग पर कई जगह पेड़-पौधे धराशाई हो गए जिससे सड़क मार्ग भी बाधित हो गए.

पढ़ें: अलवर में तेज हवा और बारिश से लोगों को मिली राहत, तापमान में हुई गिरावट

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर बिजली के खंभे टूट कर जमीन पर गिर गए. मनोहरथाना क्षेत्र के दर्जनों गांव और ढाणी में बिजली बाधित हो गई. इस कारण घरेलू कार्य भी समाज सेवक बबलू मीणा ने बताया कि मेंने मेरे जीवन में पहली बार देखा ऐसा भारी तुफान, व्यापार संघ अध्यक्ष माणक चंद मीणा ने बताया कि गांव में कहीं गांव में मकानों की दीवारें धराशाई हो गए. घरों पर लगे टीन शेड भी धराशाई हो गए.

क्षेत्र के कामखेड़ा नान्देडा खजूरी बंदा जागीर घाटोली लहसूडियां शाहजी, घडावली बासखेडी सहित दर्जनों गांव-ढाणी में तुफान ने तबाही मचाई. राजेंद्र नागर ने बताया कि तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश के साथ तेज़ हवाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया. आसमान में कड़कती बिजली ने कहीं मकानों की दीवारें जमीन पर धराशाई हो गई. किसान संघ प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि गांव-ढाणी में तूफान ने मचाई तबाही का मुआवजे की मांग की गई है. मनोरथाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. असलम खां ने बताया कि गांव ढाणियों में कच्चे मकान गिर गए हैं. असलम खां ने घर की छत के साथ ही टीन शेड और कई पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.