झालावाड़. शहर के क्लॉथ मार्केट में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी (Businessman assaulted in Jhalawar) के साथ मारपीट की और दुकान में पत्थरबाजी कर दी. जिसमें व्यापारी ज्योति चंद जैन घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए और पूरे क्लॉथ मार्केट को बंद करवा दिया व शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया.
पीड़ित व्यापारी ज्योति चंद जैन ने कहा कि मंगलवार को करीब डेढ़ बजे दो महिलाएं और दो पुरुष दुकान के सामने किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे. इसी दौरान एक बदमाश उनकी दुकान में घुसा और दुकान से डंडा उठा कर ले जाने लगा. जब व्यापारी ने उसे रोकना चाहा तो उस व्यक्ति ने व्यापारी के साथ ही मारपीट की. वहीं साथ में मौजूद एक अन्य बदमाश ने सड़क पर पड़े पत्थर दुकान पर फेकना शुरू कर दिया. जिसमें व्यापारी घायल हो गया. पत्थरबाजी से दुकान का भी कुछ सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
पढ़ें. Jaipur Crime News: कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर सामान लूट फरार हुए बदमाश
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस और डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा भी मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारी से मामले की जानकारी ली. डीएसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष संजय जैन भी मौके पर पहुंचे और शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया. संजय जैन ने कहा कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो बाजार बंद करवाया जाएगा.