ETV Bharat / state

झालावाड़ में 'ख्याली' ने हंसाकर किया लोटपोट तो 'साहिल' ने बिखेरा आवाज का जादू - चंद्रभागा मेला

झालावाड़ के चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट में मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण और प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी ने अपनी प्रस्तुतियां दी. ख्याली ने जहां अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर दिया, तो सिंगर साहिल सोलंकी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

Jhalawar news, star night, झालावाड़ समाचार, चंद्रभागा मेला
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 6:01 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में आयोजित हो रहे चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण और प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आए म्यूजिक ग्रुप ने कई शानदार प्रस्तुतियां भी दी.

झालावाड़ के चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी अपने गानों से शाम को रंगीन बना दिया. सोलंकी ने बॉलीवुड के तुम ही हो, दमादम मस्त कलंदर, तू मेरे अगल बगल है, जैसे सुपरहिट गाने गाए. जिनको सुनकर दर्शक झूम उठे.

साहिल सोलंकी के बाद कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण ने एंट्री मारी और जबरदस्त हंसी के फुव्वारे छुड़वाए. उन्होंने स्टार नाईट में एक से बढ़कर एक जोक सुनाए. जिनको सुनकर दर्शक लोटपोट हो गए. ख्याली सहारण की प्रस्तुति को लोगों ने जमकर सराहा और खूब तालियां बजाई.

यह भी पढ़ें- देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आए म्यूजिक ग्रुप के कई कलाकारों ने भी डांस और गानों की प्रस्तुतियां दी. सिंगर श्रेया ने जहां राजस्थानी गाने की प्रस्तुत की, तो पूजा ठाकरे ने बॉलीवुड के गानों से स्टार नाईट में तड़का लगाया.

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में आयोजित हो रहे चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण और प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आए म्यूजिक ग्रुप ने कई शानदार प्रस्तुतियां भी दी.

झालावाड़ के चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी अपने गानों से शाम को रंगीन बना दिया. सोलंकी ने बॉलीवुड के तुम ही हो, दमादम मस्त कलंदर, तू मेरे अगल बगल है, जैसे सुपरहिट गाने गाए. जिनको सुनकर दर्शक झूम उठे.

साहिल सोलंकी के बाद कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण ने एंट्री मारी और जबरदस्त हंसी के फुव्वारे छुड़वाए. उन्होंने स्टार नाईट में एक से बढ़कर एक जोक सुनाए. जिनको सुनकर दर्शक लोटपोट हो गए. ख्याली सहारण की प्रस्तुति को लोगों ने जमकर सराहा और खूब तालियां बजाई.

यह भी पढ़ें- देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आए म्यूजिक ग्रुप के कई कलाकारों ने भी डांस और गानों की प्रस्तुतियां दी. सिंगर श्रेया ने जहां राजस्थानी गाने की प्रस्तुत की, तो पूजा ठाकरे ने बॉलीवुड के गानों से स्टार नाईट में तड़का लगाया.

Intro:झालावाड़ के चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट में मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण व प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। ख्याली ने जहां अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर दिया तो वहीं सिंगर साहिल सोलंकी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।


Body:झालावाड़ के झालरापाटन में आयोजित हो रहे चंद्रभागा मेले में स्टार नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण व प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आए म्यूजिक ग्रुप ने कई शानदार प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के दौरान प्लेबैक सिंगर साहिल सोलंकी अपने गानों से शाम को रंगीन बना दिया है। सोलंकी ने बॉलीवुड के तुम ही हो, दमादम मस्त कलंदर, तू मेरे अगल बगल है जैसे सुपरहिट गाने गाए जिनको सुनकर दर्शक झूम उठे।

साहिल सोलंकी के बाद कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण ने एंट्री मारी और जबरदस्त हंसी के फुव्वारे छुड़वाए। उन्होंने स्टार नाईट में एक से बढ़कर एक जोक मारे जिनको सुनकर दर्शक लोटपोट हो गए। ख्याली सहारण ने की प्रस्तुति को लोगों ने जमकर सराहा और खूब तालियां बजाई।

कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आए म्यूजिक ग्रुप के कई कलाकारों ने भी डांस व गानों की प्रस्तुतियां दी। सिंगर श्रेया ने जहां राजस्थानी गाने प्रस्तुत किए तो वही पूजा ठाकरे ने बॉलीवुड के गानों से स्टार नाईट में तड़का लगाया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.