ETV Bharat / state

Special : किशोरियों और गर्भवतियों को नहीं मिला राशन, कैसे मिलेगा पोषण - Negligence of Women and Child Development Department

गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ किशोरियों के शारीरिक और मानसिक पोषण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केंद्रों की है, लेकिन झालावाड़ में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अगस्त और सितंबर माह का गेहूं, चने की दाल और चावल नहीं पहुंच पाया है. इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लाभार्थियों तक राशन सामग्री का वितरण नहीं कर पा रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन वितरण को लेकर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

Ration in Anganwadi centers for two months
आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं पहुंचा दो माह से राशन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:01 PM IST

झालावाड़. गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ किशोरियों के शारीरिक और मानसिक पोषण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केंद्रों पर है, लेकिन झालावाड़ में यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अगस्त और सितंबर माह का गेहूं, चने की दाल और चावल नहीं पहुंच पाया है. इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लाभार्थियों तक राशन सामग्री का वितरण नहीं कर पा रही है.

सरकारी योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग किशोरियों और गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं के पोषण को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले दो माह अगस्त और सितंबर माह का गेहूं, चने की दाल और चावल नहीं पहुंच पाया है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: महिलाओं की गरिमा को बचाए रखने के लिए 24 घंटे कार्यरत है महिला गरिमा हेल्पलाइन

जिले में कुल 1515 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 1475 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1256 सहायिका व 1280 आशा सहयोगिनी कार्य करती हैं. इनमें 11 से 14 वर्ष की 537 किशोरियां पंजीकृत हैं, जो स्कूल नहीं जाती हैं. वहीं, जिले में कुल 14543 गर्भवती और धात्री महिलाओं का भी पंजीकरण हो रखा है. ऐसे में इन किशोरी बालिकाओं और गर्भवती धात्री महिलाओं के पोषण की जिम्मेदारी इन्हीं आंगनबाड़ी केंद्रों की होती है. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते यहां पर अगस्त व सितंबर महीने की राशन सामग्री का वितरण नहीं हो सका है. इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभी तक लाभार्थियों को पोषण सामग्री नहीं पहुंचा पाईं हैं.

Ration is not distributed in Anganwadi centers for two months
आंगनबाड़ी केंद्रों में दो माह से नहीं बंट रहा राशन...

यह भी पढ़ें: SPECIAL: राजस्थान में 40 से 50 साल के व्यक्ति भी फर्जी तरीके से ले रहे हैं वृद्धा पेंशन का लाभ, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं स्कूल नहीं जाने वाली 11 से 14 वर्ष की बालिकाओं को डेढ़ किलो गेहूं, डेढ़ किलो चावल और 3 किलो चने की दाल देने का प्रावधान है, लेकिन समय पर वितरण नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लाभार्थियों तक राशन सामग्री नहीं पहुंचा पा रही हैं.

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक निर्मला चतुर्वेदी ने बताया कि जुलाई माह का राशन वितरित किया जा चुका है और अगस्त-सितंबर माह की सप्लाई आ गई है. ऐसे में डीलर्स की दुकान पर सप्लाई पहुंचाई जा रही है. वहां से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राशन सामग्री लेकर लाभार्थियों को वितरित करेंगी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते या तो उनको राशन का वितरण घर-घर जाकर करना पड़ता है या कभी-कभी वे लोगों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बुला लेती हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे जुलाई माह के राशन का ही वितरण कर पाई हैं. वहीं, अगस्त और सितंबर महीने का राशन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं पहुंचा है जिसके चलते राशन वितरण नहीं हो पाया है.

झालावाड़. गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ किशोरियों के शारीरिक और मानसिक पोषण की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केंद्रों पर है, लेकिन झालावाड़ में यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अगस्त और सितंबर माह का गेहूं, चने की दाल और चावल नहीं पहुंच पाया है. इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लाभार्थियों तक राशन सामग्री का वितरण नहीं कर पा रही है.

सरकारी योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग किशोरियों और गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं के पोषण को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले दो माह अगस्त और सितंबर माह का गेहूं, चने की दाल और चावल नहीं पहुंच पाया है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL: महिलाओं की गरिमा को बचाए रखने के लिए 24 घंटे कार्यरत है महिला गरिमा हेल्पलाइन

जिले में कुल 1515 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 1475 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1256 सहायिका व 1280 आशा सहयोगिनी कार्य करती हैं. इनमें 11 से 14 वर्ष की 537 किशोरियां पंजीकृत हैं, जो स्कूल नहीं जाती हैं. वहीं, जिले में कुल 14543 गर्भवती और धात्री महिलाओं का भी पंजीकरण हो रखा है. ऐसे में इन किशोरी बालिकाओं और गर्भवती धात्री महिलाओं के पोषण की जिम्मेदारी इन्हीं आंगनबाड़ी केंद्रों की होती है. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते यहां पर अगस्त व सितंबर महीने की राशन सामग्री का वितरण नहीं हो सका है. इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभी तक लाभार्थियों को पोषण सामग्री नहीं पहुंचा पाईं हैं.

Ration is not distributed in Anganwadi centers for two months
आंगनबाड़ी केंद्रों में दो माह से नहीं बंट रहा राशन...

यह भी पढ़ें: SPECIAL: राजस्थान में 40 से 50 साल के व्यक्ति भी फर्जी तरीके से ले रहे हैं वृद्धा पेंशन का लाभ, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं स्कूल नहीं जाने वाली 11 से 14 वर्ष की बालिकाओं को डेढ़ किलो गेहूं, डेढ़ किलो चावल और 3 किलो चने की दाल देने का प्रावधान है, लेकिन समय पर वितरण नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लाभार्थियों तक राशन सामग्री नहीं पहुंचा पा रही हैं.

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक निर्मला चतुर्वेदी ने बताया कि जुलाई माह का राशन वितरित किया जा चुका है और अगस्त-सितंबर माह की सप्लाई आ गई है. ऐसे में डीलर्स की दुकान पर सप्लाई पहुंचाई जा रही है. वहां से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राशन सामग्री लेकर लाभार्थियों को वितरित करेंगी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते या तो उनको राशन का वितरण घर-घर जाकर करना पड़ता है या कभी-कभी वे लोगों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही बुला लेती हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे जुलाई माह के राशन का ही वितरण कर पाई हैं. वहीं, अगस्त और सितंबर महीने का राशन आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं पहुंचा है जिसके चलते राशन वितरण नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.