झालावाड़. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने खानपुर रोड पर से 4 जनवरी को देर रात्रि 5 ग्राम 60 मिलीग्राम स्मैक के साथ आरोपी सत्यनारायण को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से 11200 रूपए भी जब्त किए थे जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 8 जनवरी तक पीसी रिमांड पर लिया. मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था इसमें बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपी सत्यनारायण का मोबाइल चैक किया तो उसमें पुलिसकर्मी रामदेव विश्नोई जो कि मंडावर थाने में चालक है और विकास जोकि जिला एसपी का गनमैन है दोनों के साथ हुई चैट सामने आई है.
ये भी पढ़ें: रिश्वत मामले में डीएसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
इन दोनों के व्हाट्सएप पर आरोपी से लड़कियों की फोटो, अवैध मादक पदार्थ से संबंधित जानकारी और पैसे के ट्रांजेक्शन का होना पाया गया है. इस मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले की भनक मीडिया को नहीं लगने दी थी.