ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना से दूसरी मौत, पिड़ावा के बुजुर्ग ने तोड़ा दम - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

झालावाड़ में कोरोना वायरस से दूसरी मौत होने का मामला सामने आया है. इससे पहले चौमहला निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी. ऐसे में अब पिड़ावा निवासी एक बुजुर्ग की भी कोरोना से मौत हो गई है.

jhalawar news, jhalawar corona update
झालावाड़ में कोरोना से दूसरी मौत
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:03 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते जिले में कोरोना से दूसरी मौत देखने को मिली है. कोरोना से जिले के पिड़ावा कस्बे के रहने वाले एक वृद्ध की मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि पिड़ावा कस्बे के सब्जी मंडी निवासी वृद्ध को ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर कुछ दिनों पहले झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. भर्ती करते समय वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी थी. लेकिन 8 अगस्त दोबारा जांच करने पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनको कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. जहां पर मंगलवार को वृद्ध की मौत हो गई है.

पढ़ेंः नागौर में कोरोना से एक और मौत...32 नए मामले आए सामने

ऐसे में ये जिले में कोरोना से होने वाली दूसरी मौत है. वहीं, पिड़ावा कस्बे में कोरोना से पहली मौत हुई है. जिसके बाद प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया है. वहीं वृद्ध के संपर्क में आए लोगों की जांच करवाई जा रही है. बता दें कि झालावाड़ में इससे पहले चौमहला निवासी एक वृद्ध की कोरोना वायरस से मौत हुई थी. ऐसे में अब दूसरी मौत होने से जिलेवासियों में दहशत का माहौल है. जिले में अब तक कुल 823 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 545 लोग स्वस्थ हुए हैं. लेकिन जिले में लगातार नए संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते जिले में कोरोना से दूसरी मौत देखने को मिली है. कोरोना से जिले के पिड़ावा कस्बे के रहने वाले एक वृद्ध की मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि पिड़ावा कस्बे के सब्जी मंडी निवासी वृद्ध को ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर कुछ दिनों पहले झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. भर्ती करते समय वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी थी. लेकिन 8 अगस्त दोबारा जांच करने पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनको कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. जहां पर मंगलवार को वृद्ध की मौत हो गई है.

पढ़ेंः नागौर में कोरोना से एक और मौत...32 नए मामले आए सामने

ऐसे में ये जिले में कोरोना से होने वाली दूसरी मौत है. वहीं, पिड़ावा कस्बे में कोरोना से पहली मौत हुई है. जिसके बाद प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया है. वहीं वृद्ध के संपर्क में आए लोगों की जांच करवाई जा रही है. बता दें कि झालावाड़ में इससे पहले चौमहला निवासी एक वृद्ध की कोरोना वायरस से मौत हुई थी. ऐसे में अब दूसरी मौत होने से जिलेवासियों में दहशत का माहौल है. जिले में अब तक कुल 823 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 545 लोग स्वस्थ हुए हैं. लेकिन जिले में लगातार नए संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.