झालावाड़. सरपंच संघ के बैनर तले जिले भर के सरपंचों ने राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलने के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में झालावाड़ के जिला परिषद कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गुरुवार को सरपंच संघ के आह्वान पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों के तालाबंदी करते हुए कार्य का बहिष्कार भी किया गया.
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलकर ग्राम पंचायतों के वित्तीय अधिकारों को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. जिससे ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्वायत्तता और संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है. ऐसे में आज सरकार के इस निर्णय के विरोध में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में तालाबंदी करते हुए कार्य का बहिष्कार किया गया है.
पढ़ेंः सवाई माधोपुरः रणथंभौर में पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ, कुछ पल के लिए थमीं सांसें
जिसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई है कि सरकार यह फैसला वापस ले. उन्होंने कहा कि राज्य वित्त आयोग की बकाया किस्त समय पर ग्राम पंचायतों में स्थानांतरित नहीं करने से ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है. जिसके चलते राजस्थान के समस्त सरपंचों में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में राज्य सरकार पीडी खाते खोलने के निर्णय को समाप्त करें अन्यथा सरपंच संघ की ओर से प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.