ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने दी सीएम गहलोत को नसीहतः कहा-मुख्यमंत्री पद छोड़ने की खुद घोषणा करें, युवाओं को दे मौका - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

सांगोद विधायक भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को नसीहत दी है कि वे खुद पद छोड़ने की घोषणा करें और अबकी बार किसी युवा को मौका दें.

Sangod MLA Bharat Singh targets CM Gehlot
पूर्व मंत्री ने दी सीएम गहलोत को नसीहतः कहा-मुख्यमंत्री पद छोड़ने की खुद घोषणा करें, युवाओं को दे मौका
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:00 PM IST

झालावाड़. कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं सांगोद विधायक भरत सिंह सोमवार को झालावाड़ जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को नसीहत देते हुए कांग्रेस पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अब यह घोषणा करनी चाहिए कि अगला मुख्यमंत्री वे नहीं, कोई युवा होगा. युवा आगे बढ़ेंगे, तभी कांग्रेस आगे बढे़गी. वे केवल राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार देखना चाहते हैं. भरत सिंह ने कहा कि पार्टी में अब युवाओं को मौका देने का समय है. वे घोषणा कर चुके हैं कि उनकी विधानसभा से वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनका पुत्र भी दावेदारी में नहीं हैं. वे किसी अन्य युवा को मौका देंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घोषणा कर देनी चाहिए कि वे तीन बार प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं और चौथी बार किसी युवा को मौका देंगे. वे अपने पुत्र को भी प्रोजेक्ट कर सकते हैं.

पढ़ें: Rajasthan Politics : विधायक भरत सिंह ने सीएम को बताया 'नीलकंठ', कहा- मुख्यमंत्री पद का मोह छोड़ेंगे तभी रिपीट होगी सरकार

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट युवा नेता हैं और प्रदेश के लिए आगामी 10-20 साल का भविष्य है. उन्होंने जिले में हो रहे अवैध खनन के प्रश्न पर खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की गंगा बारां जिले से ही शुरू होती है. झालावाड़ भी इससे अछूता नहीं है. इसका विरोध वे पुरजोर तरीके से कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे खुलकर बोल रहे हैं कि कौन भ्रष्ट है, किसी ने उनकी बात का आज तक किसी ने खंडन नहीं किया. लेकिन निर्णय किसी ओर को करना है. वे मुख्यमंत्री होते तो मंत्री पर कार्यवाही करते.

पढ़ें: विधायक भरत सिंह का सीएम पर तंज, पत्र में लिखा- भ्रष्टाचार की 'गंगा' की खोज करते मुख्यमंत्री पहुंचे गंगोत्री

आगामी 20 अगस्त को होगी विशाल जनसभाः भरत सिंह ने कहा कि 20 अगस्त को सांगोद विधान सभा क्षेत्र के कनवास में विशाल जनसभा का आयोजन होगा. जिसमें मुख्य अतिथि सचिन पायलट होंगे. प्रदेश प्रभारी रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह टोडासरा ने भी सभा में उपस्थित रहने की सहमति दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी सभा के लिए समय मांगा है, लेकिन उनकी उपस्थिति के बारे में कह नहीं सकते. सभा में संपूर्ण हाडोती के लोग शामिल होंगे. इस दौरान प्रेस वार्ता में पूर्व चेयरमैन मुबारिक मंसूरी, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक मोहन लाल राठौर, बृजमोहन बैरवा, पूर्व चेयरमेन अनिल पोरवाल, फरीद चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

झालावाड़. कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं सांगोद विधायक भरत सिंह सोमवार को झालावाड़ जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को नसीहत देते हुए कांग्रेस पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अब यह घोषणा करनी चाहिए कि अगला मुख्यमंत्री वे नहीं, कोई युवा होगा. युवा आगे बढ़ेंगे, तभी कांग्रेस आगे बढे़गी. वे केवल राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार देखना चाहते हैं. भरत सिंह ने कहा कि पार्टी में अब युवाओं को मौका देने का समय है. वे घोषणा कर चुके हैं कि उनकी विधानसभा से वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनका पुत्र भी दावेदारी में नहीं हैं. वे किसी अन्य युवा को मौका देंगे. इसी तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घोषणा कर देनी चाहिए कि वे तीन बार प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं और चौथी बार किसी युवा को मौका देंगे. वे अपने पुत्र को भी प्रोजेक्ट कर सकते हैं.

पढ़ें: Rajasthan Politics : विधायक भरत सिंह ने सीएम को बताया 'नीलकंठ', कहा- मुख्यमंत्री पद का मोह छोड़ेंगे तभी रिपीट होगी सरकार

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट युवा नेता हैं और प्रदेश के लिए आगामी 10-20 साल का भविष्य है. उन्होंने जिले में हो रहे अवैध खनन के प्रश्न पर खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की गंगा बारां जिले से ही शुरू होती है. झालावाड़ भी इससे अछूता नहीं है. इसका विरोध वे पुरजोर तरीके से कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे खुलकर बोल रहे हैं कि कौन भ्रष्ट है, किसी ने उनकी बात का आज तक किसी ने खंडन नहीं किया. लेकिन निर्णय किसी ओर को करना है. वे मुख्यमंत्री होते तो मंत्री पर कार्यवाही करते.

पढ़ें: विधायक भरत सिंह का सीएम पर तंज, पत्र में लिखा- भ्रष्टाचार की 'गंगा' की खोज करते मुख्यमंत्री पहुंचे गंगोत्री

आगामी 20 अगस्त को होगी विशाल जनसभाः भरत सिंह ने कहा कि 20 अगस्त को सांगोद विधान सभा क्षेत्र के कनवास में विशाल जनसभा का आयोजन होगा. जिसमें मुख्य अतिथि सचिन पायलट होंगे. प्रदेश प्रभारी रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह टोडासरा ने भी सभा में उपस्थित रहने की सहमति दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी सभा के लिए समय मांगा है, लेकिन उनकी उपस्थिति के बारे में कह नहीं सकते. सभा में संपूर्ण हाडोती के लोग शामिल होंगे. इस दौरान प्रेस वार्ता में पूर्व चेयरमैन मुबारिक मंसूरी, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक मोहन लाल राठौर, बृजमोहन बैरवा, पूर्व चेयरमेन अनिल पोरवाल, फरीद चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.