अकलेरा (झालावाड़). जिसे के इस इलाके में आए दिन लोग सड़क पर हादसों का शिकार हो रहे हैं. धार्मिक नगरी कामखेड़ा बालाजी मार्ग पर जाने-वाले श्रद्धालु कई बार इन गड्ढों में गिर जाने के कारण चोटिल हो जाते हैं. कई बार स्टूडेंट्स जख्मी हो चुके हैं. लेकिन इस ओर विभाग और प्रशासन का ध्यान नहीं है. जिम्मेदार सब देखकर भी अनजान बने हुए हैं.
वहीं, इसी मार्ग पर पुल तक सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी बने हुए हैं. रोड पर तीन फीट की चौड़ाई में गहरे गड्ढे आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. आलम यह है कि कामखेड़ा से अकलेरा कस्बे से जाने के लिए लोगों को सवारी वाहनों में धक्के खाने पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें- झालावाड़: वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों का फूटा गुस्सा...पार्षदों का मिला समर्थन
कई बार सड़क खुदने से वाहन चालक हादसों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं हैं. विभाग इन गड्ढों का पेंचवर्क करने की सुध नहीं ले रहा हैं. आलम यह है कि रात में आवागमन करने वाले वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता हैं. जिसकी तरफ जिम्मेदार अधिकारी अनजाने बनकर मूकदर्शक बने हुए हैं.