झालावाड़. जिले के पिडावा थाना क्षेत्र में 5 अगस्त की रात्रि को हुए ऋषिराज हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान व उसके साथी मोहसिन को मध्य प्रदेश के बड़ौद से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
डीएसपी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि हमने आरोपियों से पूछताछ की है. जिसमें सामने आया कि 5 अगस्त की रात्रि को पिड़ावा में मृतक ऋषि राज जिंदल व उसके दोस्त एक निजी रिसोर्ट के सामने सड़क पर बर्थ-डे पार्टी मना रहे थे. तभी इमरान व मोहसिन की बाइक उनके किसी के साथी के टच हो गई. इस पर उन लोगों में विवाद और गाली-गलौच हो गई.
उस वक्त तो आरोपी घर पर चले गए थे, लेकिन बाद में आतिशबाजी की आवाज सुनकर इमरान वापस घटनास्थल पर मोहसीन, अनवर, खालिद व अन्य साथियों के साथ आया और फायरिंग की. जिसमें ऋषिराज जिंदल को गोली लग गई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी.
गोली मारकर आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. जिसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. ऐसे में पुलिस ने देर रात्रि आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है और बाकी साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक व बंदूक भी बरामद कर ली है.