झालावाड़. रायपुर थाना क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल पर ननिहाल जा रही नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. नाबालिग बालिका के साथ आरोपी नटवरलाल के द्वारा दुष्कर्म करने की भी बात सामने आई है. जिसके बाद झालावाड़ पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें: माता-पिता के साथ जा रही लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बंदूक की नोक पर उठा ले गए बदमाश
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र में माता-पिता पर हमला करके उसकी बेटी को अपहरण करने के मामले में पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है. जिसके बाद बालिका को बाल कल्याण समिति को सौंपा गया. जिसमें नाबालिग ने दुष्कर्म की बात की कही है. इसके बाद पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाया और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कर लिया.
पढ़ें: झालावाड़ में अगवा हुई लड़की को पुलिस ने किया दस्तयाब, रातभर बाइक पर लेकर घुमते रहे बदमाश
बता दें कि झालावाड़ के रायपुर में माथनिया मार्ग पर एक दंपत्ति पर हमला करके उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया था. जिसमें आरोपी नटवरलाल व उसके 2 साथी रात भर बालिका को बाइक से घुमाते रहे और अगले दिन सुबह उसे पिड़ावा के बाजार में छोड़ कर चले गए थे. ऐसे में पुलिस ने बालिका को दस्तयाब करते हुए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. जहां पर बयान दर्ज करवाते समय बालिका ने दुष्कर्म की भी बात कही है. ऐसे में पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाया है.
पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
इस मामले में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई देने की मांग की है. इस दौरान ब्राह्मण महासभा के एसपी को ज्ञापन भी सौंपा. गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में रायपुर थाना क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के एक दंपति जो कि अपनी नाबालिग बेटी को मोटरसाइकिल से ननिहाल छोड़ने जा रहे थे. उन पर उनके ही गांव के एक व्यक्ति ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर हमला किया और बुरी तरह से मारपीट की. इस दौरान आरोपी नाबालिग बालिका का अपहरण करके ले गए तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन आरोपी बालिका को पिड़ावा कस्बे के बाजार में छोड़ कर चले गए. घटना में घायल बालिका के माता-पिता अभी भी अस्पताल में भर्ती है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. ऐसे में ब्राह्मण महासभा ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए की आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.