अकलेरा (झालावाड़). जिले की धार्मिक नगरी कामखेड़ा के बालाजी धाम पर अयोध्या राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर भव्य निर्माणाधीन राम मंदिर का कार्य प्रगति पर है. निर्माणाधीन राम मंदिर प्रसिद्ध शिल्पकार के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है. यह मंदिर मार्बल पत्थर से बनाया जा रहा है.
मंदिर का भूमि पूजन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा और मध्य प्रदेश महामंडलेश्वर संत रामानुजाचार्य द्वारा शुभारंभ किया गया. मंदिर का कार्य चलते हुए करीब 11 साल हो चुके हैं. इस मंदिर को भव्य तरीके से निर्मित किया जा रहा है, जिसमें शिल्पकार वास्तु कला पर आधारित इस मंदिर को नया आयाम दिया जा रहा है.
उड़ीसा से आए हुए शिल्पकारों द्वारा मंदिर में विभिन्न प्रकार की देवी देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही है. जिसको देखने के लिए आसपास के क्षेत्र एवं विभिन्न राज्यों के लोग इस निर्माणाधीन राम मंदिर को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. अब हालात कुछ यूं है कि इसे हाड़ौती क्षेत्र में अयोध्या का राम मंदिर भी कहा जाने लगा है.
पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास समेत कई राजनेताओं ने किया मतदान
बता दें कि निर्माणाधीन राम मंदिर में अभी भगवान श्री राम की प्रतिमा विराजित नहीं की गई है. मंदिर का कार्य प्रगति पर है. जल्दी ही मंदिर के अंदर राम लला को विराजित किया जाएगा. मंदिर में उड़ीसा के शिल्पकारों द्वारा मंदिर में विभिन्न प्रकार की मूर्तियां मार्बल के पत्थर पर बनाई जा रही है. मंदिर के गर्भगृह और मंदिर में बने खंभों पर रामचरितमानस के आधार पर पूरी रामायण शिल्पकार द्वारा पत्थरों पर डिजाइन की जाएगी.