ETV Bharat / state

झालावाड़ः अकलेरा में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में निकाली गई रैली

झालावाड़ के अकलेरा में नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद धन्यवाद रैली निकल कर सीएए का समर्थन पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

jhalawar news, झालावाड़ में सीएए का समर्थन, सीएए के समर्थन में रैली, अकलेरा में रैली निकली, धन्यवाद रैली का आयोजन, rajasthan news
सीएए के समर्थन में रैली
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 8:09 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा में नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन हुआ. इसके बाद धन्यवाद रैली निकल ज्ञापन दिया गया. सभा मे विभाग मंत्री विष्णु सालवी ने नागरिक संसोधन एक्ट की जानकारी दी. वहीं सभा के बाद रैली निकाली गई जिसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया.

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में निकाली गई रैली

बता दें कि रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे. इस दौरान लोग एक्ट के समर्थन में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे. साथ ही उपखण्ड कार्यालय में पहुंचकर कार्यवाहक तहसीलदार राजेंद्र सिंह खींची को समर्थन पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ.

पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...

कार्यक्रम में प्रांत ग्राम विकास प्रमुख संपतराज गुर्जर, जिला कार्यवाह राधेश्याम पारेता, खंड कार्यवाह संदीप पारेता, बजरंगदल जिला संयोजक भूरालाल मीणा, रणजीत मीना, जिला सुरक्षा प्रमुख भूरालाल, भाजपा से कल्याणमल रोशन सिंह तवर, महेंद्र कुमार नागर, अनूप गौतम, बेनाथ मीना, दिनेश मंगल, योगेंद्र सोनी और भारतीय किसान संघ से पुर सिंह किराड़, व्यपार संघ से अश्वनी मंगल, शिक्षक संघ से चांदमल यादव, नरेश कुमार शर्मा, लक्की लक्षकार, राजू गोस्वामी, अंचल गोयल और यशवंत प्रजापति मौजूद रहे.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा में नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन हुआ. इसके बाद धन्यवाद रैली निकल ज्ञापन दिया गया. सभा मे विभाग मंत्री विष्णु सालवी ने नागरिक संसोधन एक्ट की जानकारी दी. वहीं सभा के बाद रैली निकाली गई जिसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया.

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में निकाली गई रैली

बता दें कि रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे. इस दौरान लोग एक्ट के समर्थन में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे. साथ ही उपखण्ड कार्यालय में पहुंचकर कार्यवाहक तहसीलदार राजेंद्र सिंह खींची को समर्थन पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ.

पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...

कार्यक्रम में प्रांत ग्राम विकास प्रमुख संपतराज गुर्जर, जिला कार्यवाह राधेश्याम पारेता, खंड कार्यवाह संदीप पारेता, बजरंगदल जिला संयोजक भूरालाल मीणा, रणजीत मीना, जिला सुरक्षा प्रमुख भूरालाल, भाजपा से कल्याणमल रोशन सिंह तवर, महेंद्र कुमार नागर, अनूप गौतम, बेनाथ मीना, दिनेश मंगल, योगेंद्र सोनी और भारतीय किसान संघ से पुर सिंह किराड़, व्यपार संघ से अश्वनी मंगल, शिक्षक संघ से चांदमल यादव, नरेश कुमार शर्मा, लक्की लक्षकार, राजू गोस्वामी, अंचल गोयल और यशवंत प्रजापति मौजूद रहे.

Intro:अकलेरा कस्बे में। नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद धन्यवाद रैली निकल ज्ञापन दियाBody:अकलेरा/झालावाड़/ हेमराज शर्मा

झालावाड़ जिले के
अकलेरा कस्बे में। नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद धन्यवाद रैली निकल ज्ञापन दिया।
सभा मे विभाग मंत्री विष्णु सालवी ने नागरिक संसोधन बिल की जानकारी दी। सभा के बाद रैली निकाली इसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। रैली में भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते रहे। रैली से पूर्व वंदे मातरम गीत हुआ। रैली में लोगों के द्वारा नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में बैनर नारी की तख्ती ओर राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे। उपखण्ड कार्यालय में पहुंचकर कार्यवाहक तहसीलदार राजेंद्र सिंह खींची को समर्थन पत्र राष्ट्रपति के नाम सोपा। और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में प्रांत ग्राम विकास प्रमुख संपतराज गुर्जर जिला कार्यवाह
राधेश्याम पारेता खंड कार्यवाह संदीप पारेता बजरंगदल जिला संयोजक भूरालाल मीणा रणजीत मीना जिला सुरक्षा प्रमुख भूरालाल भाजपा से कल्याणमल रोशन सिंह तवर महेंद्र कुमार नागर अनूप गौतम बेनाथ मीना दिनेश मंगल योगेंद्र सोनी और भारतीय किसान संघ से पुर सिंह किराड़ व्यपार संघ से अश्वनी मंगल शिक्षक संघ से चांदमल यादव नरेश कुमार शर्मा लक्की लक्षकार राजू गोस्वामी अंचल गोयल यशवंत प्रजापति मौजूद रहे।Conclusion:अकलेरा कस्बे में। नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद धन्यवाद रैली निकल ज्ञापन दिया।
सभा मे विभाग मंत्री विष्णु सालवी ने नागरिक संसोधन बिल की जानकारी दी। सभा के बाद रैली निकाली इसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। रैली में भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते रहे। रैली से पूर्व वंदे मातरम गीत हुआ। रैली में लोगों के द्वारा नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में बैनर नारी की तख्ती ओर राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे। उपखण्ड कार्यालय में पहुंचकर कार्यवाहक तहसीलदार राजेंद्र सिंह खींची को समर्थन पत्र राष्ट्रपति के नाम सोपा। और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में प्रांत ग्राम विकास प्रमुख संपतराज गुर्जर जिला कार्यवाह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.