अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा में नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन हुआ. इसके बाद धन्यवाद रैली निकल ज्ञापन दिया गया. सभा मे विभाग मंत्री विष्णु सालवी ने नागरिक संसोधन एक्ट की जानकारी दी. वहीं सभा के बाद रैली निकाली गई जिसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया.
बता दें कि रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे. इस दौरान लोग एक्ट के समर्थन में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे. साथ ही उपखण्ड कार्यालय में पहुंचकर कार्यवाहक तहसीलदार राजेंद्र सिंह खींची को समर्थन पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ.
पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
कार्यक्रम में प्रांत ग्राम विकास प्रमुख संपतराज गुर्जर, जिला कार्यवाह राधेश्याम पारेता, खंड कार्यवाह संदीप पारेता, बजरंगदल जिला संयोजक भूरालाल मीणा, रणजीत मीना, जिला सुरक्षा प्रमुख भूरालाल, भाजपा से कल्याणमल रोशन सिंह तवर, महेंद्र कुमार नागर, अनूप गौतम, बेनाथ मीना, दिनेश मंगल, योगेंद्र सोनी और भारतीय किसान संघ से पुर सिंह किराड़, व्यपार संघ से अश्वनी मंगल, शिक्षक संघ से चांदमल यादव, नरेश कुमार शर्मा, लक्की लक्षकार, राजू गोस्वामी, अंचल गोयल और यशवंत प्रजापति मौजूद रहे.