झालावाड़. भूमि विकास बैंक के चेयरमैन के चुनाव के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगे थे. जिससे राजपुत समाज खफा हो गया था और उसकी के दबाव में सोमवार रात को भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बावजूद भी मंगलवार को सांसद कार्यालय के बाहर राजपूत समाज और करणी सेना का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा.
राजपूत समाज और करणी सेना के पदाधिकारी झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय जैन की समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पिछले 3 दिनों से सांसद कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं. इसी मामले में गतिरोध को बढ़ता देख सोमवार रात भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया. जिसकी पुष्टि जिला संगठन प्रभारी छगन माहुर ने प्रेस वार्ता में की थी. ऐसे में जहां संजय जैन के इस्तीफा देने की पुष्टि होने के बाद जहां भाजपा को राजपूत समाज का धरना प्रदर्शन समाप्त होने की उम्मीद थी. लेकिन मंगलवार को राजपूत समाज भाजपा जिलाध्यक्ष के इस्तीफे को लेकर दो धड़ो में बंटा हुआ दिखा. जहां समाज का एक धड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष के पद मुक्त होने व माफी मांगने तक धरना देने पर अड़ा हुआ है, वहीं इसी मामले को लेकर समाज के आधा दर्जन लोग आज शाम से भूख हड़ताल पर भी बैठ रहे हैं.
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा से जुड़े राजपूत समाज के दूसरे धड़े ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की तथा धरने पर बैठे समाज के लोगों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की. प्रेस वार्ता के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर राजपूत समाज के युवा और करणी सेना के कार्यकर्ता सांसद कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग कल रात को ही पूरी हो गई, ऐसे में अब उनका धरना जारी रखने का फैसला गलत है. साथ ही कहा कि अब धरने पर बैठे लोगों को अपना आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए.
पढ़ें झालावाड़ भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, राजपूत समाज का था भारी दबाव
जिसके बाद सांसद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे राजपूत समाज व करणी सेना पदाधिकारियो ने भी प्रेस वार्ता कर अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखते हुए कहा कि उनकी प्रमुख मांग थी कि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय जैन को पार्टी अपने पद से मुक्त करे. वो राजपूत समाज से माफी मांगे. ऐसे में अब जब तक पार्टी आलाकमान झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय जैन को पद मुक्त नहीं करता और उनसे माफी नहीं मंगवाता तब तक राजपूत समाज और करणी सेना का आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान राजपूत समाज झालावाड जिले सहित प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ अभियान चलाएगा.