झालावाड़. जिले में रविवार तड़के मौसम ने अचानक से करवट ले ली और सुबह काले बादलों ने शहर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान लोगों की नींद बिजली की गड़गड़ाहट के साथ लोगों की नींद खुली. लोग कुछ समझ पाते उसके पहले मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसके कारण पिछले दो दिनों से जिले में तापमान में देखी जा रही वृद्धि में अचानक से कमी आ गई और मौसम सुहाना हो गया लेकिन वहीं गांव देहात के इलाकों में किसानों के लिए ये बारिश मुसीबत की सबब बन कर आई है.
शहरी इलाकों में लोग खुश हुए- सुबह सुबह बारिश का दौर होने से मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को बेमौसम बरसात ने थोड़ा परेशान किया. रविवार अवकाश होने के कारण सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही बारिश में भीगते हुए नजर आए. तो वहीं सुबह के समय चाय की दुकानों पर देखी जाने वाली लोगों की भीड़ में भी कम देखी गई, इस दौरान यात्रा करने वाले लोगों को वाहनों का सहारा लेना पड़ा.
पढ़ें-Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट
बढ़ाई किसानों की चिंता- रविवार को बेमौसम बारिश होने के कारण जिले के किसानों के सिर पर चिंता की लकीरें देखी जाने लगी है. होली का समय किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखे जाने वाला समय होता है. जब कई दिनों की मेहनत के बाद वह रबी की फसल काटने की तैयारी कर रहा होता है. ऐसे में इस समय बे मौसम बारिश होने से किसान परेशान है. इस समय कुछ किसानों ने अपनी पकी फसलों काट कर खेतों में रखा भी है. तो कई किसानों युद्ध स्तर पर फसल काटने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में बारिश होने के कारण खेत मे कटी पड़ी गेंहू ,सरसों की फसलों के खराब होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश में फसल गीली होने के कारण इसका उचित दाम नही आएगा जिससे फसल की लागत निकाल पाना भी मुश्किल होगा.