ETV Bharat / state

झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत झालावाड़ की तीतरवासा ग्राम पंचायत को गोद लिया था. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने सरपंच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के तहत तीतरवासा ग्राम पंचायत में बीते 5 वर्षों में कितना विकास हुआ है यह जानने का प्रयास किया है. देखिए झालावाड़ से स्पेशल रिपोर्ट...

rajasthan panchayat election, Titarwasa Gram Panchayat, sarpanch report card
तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:03 AM IST

झालावाड़ा. ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम सरपंच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ की तीतरवासा ग्राम पंचायत पहुंची. तीतरवासा ग्राम पंचायत वो पंचायत है. जिसको भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गोद ली है. उपराष्ट्रपति ने 2017 में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस ग्राम पंचायत को गोद लिया था, ऐसे में बीते 5 वर्षों में इस ग्राम पंचायत में कितने विकास कार्य हुए इसका लेखा-जोखा जानने का प्रयास किया.

तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'

तीतरवासा ग्राम पंचायत में विकास कार्य

  • पंचायत के सभी गांवों में इंटरलॉकिंग का काम करवाया
  • सारंगखेड़ा, तीतरी गांव में श्मशान घाट का निर्माण
  • किसान सेवा केंद्र, अन्न भंडार, डाइनिंग हॉल और स्कूलों की बाउंड्री बनवाई
  • पंचायत में नालियों का भी निर्माण
  • ग्राम पंचायत में मॉडल तालाब का निर्माण
  • तीतरवासा ग्राम पंचायत सरपंच का दावा
    rajasthan panchayat election, Titarwasa Gram Panchayat, sarpanch report card
    पंचायत में सड़क के हाल

पढ़ें- झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना

तीतरवासा ग्राम पंचायत के मुख्य गांव तीतरवासा, तीतरी, श्योपुर और सारंगखेड़ा है. इस ग्राम पंचायत में कुल 2800 मतदाता हैं. वर्तमान सरपंच मंटू राम भील ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी गांव में इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया है. उसके साथ-साथ नालियों का भी निर्माण करवाया है. वहीं उन्होंने सारंगखेड़ा औरतीतरी गांव में श्मशान घाट का भी निर्माण करवाया है. सरपंच ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में किसान सेवा केंद्र, अन्न भंडार, डाइनिंग हॉल व स्कूलों की बाउंड्री और मॉडल तालाब का निर्माण करवाया है.

rajasthan panchayat election, Titarwasa Gram Panchayat, sarpanch report card
गंदगी से भरी पड़ी नालियां

तीतरवासा ग्राम पंचायत में विकास की दरकार

  • मॉडल तालाब में पानी का रुकाव नहीं
  • पीएम आवास योजना का नहीं मिला फायदा
  • ज्यादातर गांवों में नालियां और इंटरलॉकिंग नहीं
  • पंचायत में सड़कों की मरम्मत और नई सड़क का अभाव

पढ़ें- झालावाड़: सालरिया सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'.. मानवेंद्र सिंह के गोद लेने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर

तीतरवासा ग्राम पंचायत ग्रामीणों ने दी जानकारी
आम जनता का कहना है कि बीते 5 वर्षों में इस ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा किसी भी पात्र व्यक्ति को नहीं मिल पाया है और उस योजना में भ्रष्टाचार हुआ है. इसके अलावा गांव में इन 5 सालों में कहीं पर भी नालियां और इंटरलॉकिंग नहीं बनी है. जो बनी थी वह पहले ही बन चुकी थी, साथ ही मॉडल तालाब भी लोगों के कुछ काम नहीं आ रहा है, क्योंकि मॉडल तालाब में पानी ही नहीं रुक पा रहा है.

rajasthan panchayat election, Titarwasa Gram Panchayat, sarpanch report card
तीतरवासा ग्राम पंचायत का राजीव सेवा केंद्र

पढ़ें- झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के गोद लेने से पहले जो विकास होना था वो हो चुका था. उसके बाद कुछ भी विकास नहीं हुआ है. उन्होंन बताया कि ग्राम पंचायत में आजतक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया.

झालावाड़ा. ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम सरपंच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ की तीतरवासा ग्राम पंचायत पहुंची. तीतरवासा ग्राम पंचायत वो पंचायत है. जिसको भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गोद ली है. उपराष्ट्रपति ने 2017 में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस ग्राम पंचायत को गोद लिया था, ऐसे में बीते 5 वर्षों में इस ग्राम पंचायत में कितने विकास कार्य हुए इसका लेखा-जोखा जानने का प्रयास किया.

तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'

तीतरवासा ग्राम पंचायत में विकास कार्य

  • पंचायत के सभी गांवों में इंटरलॉकिंग का काम करवाया
  • सारंगखेड़ा, तीतरी गांव में श्मशान घाट का निर्माण
  • किसान सेवा केंद्र, अन्न भंडार, डाइनिंग हॉल और स्कूलों की बाउंड्री बनवाई
  • पंचायत में नालियों का भी निर्माण
  • ग्राम पंचायत में मॉडल तालाब का निर्माण
  • तीतरवासा ग्राम पंचायत सरपंच का दावा
    rajasthan panchayat election, Titarwasa Gram Panchayat, sarpanch report card
    पंचायत में सड़क के हाल

पढ़ें- झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना

तीतरवासा ग्राम पंचायत के मुख्य गांव तीतरवासा, तीतरी, श्योपुर और सारंगखेड़ा है. इस ग्राम पंचायत में कुल 2800 मतदाता हैं. वर्तमान सरपंच मंटू राम भील ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी गांव में इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया है. उसके साथ-साथ नालियों का भी निर्माण करवाया है. वहीं उन्होंने सारंगखेड़ा औरतीतरी गांव में श्मशान घाट का भी निर्माण करवाया है. सरपंच ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में किसान सेवा केंद्र, अन्न भंडार, डाइनिंग हॉल व स्कूलों की बाउंड्री और मॉडल तालाब का निर्माण करवाया है.

rajasthan panchayat election, Titarwasa Gram Panchayat, sarpanch report card
गंदगी से भरी पड़ी नालियां

तीतरवासा ग्राम पंचायत में विकास की दरकार

  • मॉडल तालाब में पानी का रुकाव नहीं
  • पीएम आवास योजना का नहीं मिला फायदा
  • ज्यादातर गांवों में नालियां और इंटरलॉकिंग नहीं
  • पंचायत में सड़कों की मरम्मत और नई सड़क का अभाव

पढ़ें- झालावाड़: सालरिया सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'.. मानवेंद्र सिंह के गोद लेने के बाद भी नहीं बदली तस्वीर

तीतरवासा ग्राम पंचायत ग्रामीणों ने दी जानकारी
आम जनता का कहना है कि बीते 5 वर्षों में इस ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा किसी भी पात्र व्यक्ति को नहीं मिल पाया है और उस योजना में भ्रष्टाचार हुआ है. इसके अलावा गांव में इन 5 सालों में कहीं पर भी नालियां और इंटरलॉकिंग नहीं बनी है. जो बनी थी वह पहले ही बन चुकी थी, साथ ही मॉडल तालाब भी लोगों के कुछ काम नहीं आ रहा है, क्योंकि मॉडल तालाब में पानी ही नहीं रुक पा रहा है.

rajasthan panchayat election, Titarwasa Gram Panchayat, sarpanch report card
तीतरवासा ग्राम पंचायत का राजीव सेवा केंद्र

पढ़ें- झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के गोद लेने से पहले जो विकास होना था वो हो चुका था. उसके बाद कुछ भी विकास नहीं हुआ है. उन्होंन बताया कि ग्राम पंचायत में आजतक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया.

Intro:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत झालावाड़ की तीतरवासा ग्राम पंचायत को गोद लिया था। ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने सरपंच साब रो रिपोर्ट कार्ड के तहत इस ग्राम पंचायत में बीते 5 वर्षों में कितना विकास हुआ है यह जानने का प्रयास किया है।


Body:ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'सरपंच साहब रो रिपोर्ट कार्ड' के तहत झालावाड़ की तीतरवासा ग्राम पंचायत में पहुंची। आपको बता दें कि तीतरवासा ग्राम पंचायत भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ली हुई ग्राम पंचायत है। उपराष्ट्रपति ने 2017 में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस ग्राम पंचायत को गोद लिया था। ऐसे में बीते 5 वर्षों में इस ग्राम पंचायत में कितने विकास कार्य हुए इसका लेखा-जोखा जानने का प्रयास किया।

तीतरवासा ग्राम पंचायत में पांच मुख्य गांव हैं जिनमें तीतरवासा, तीतरी, श्योपुर, श्योपुर और सारंगखेड़ा है। इस ग्राम पंचायत में कुल 2800 मतदाता हैं। वर्तमान सरपंच मंटू राम भील ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी गांव में इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया है उनके साथ साथ नालियों का भी निर्माण करवाया है। वहीं उन्होंने सारंगखेड़ा व तीतरी गांव में श्मशान घाट का भी निर्माण करवाया है। सरपंच ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में किसान सेवा केंद्र, अन्न भंडार, डाइनिंग हॉल व स्कूलों की बाउंड्री और मॉडल तालाब का निर्माण करवाया है।

वही आम जनता का कहना है कि बीते 5 वर्षों में इस ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा किसी भी पात्र व्यक्ति को नहीं मिल पाया है और उस योजना में भ्रष्टाचार हुआ है। इसके अलावा गांव में इन 5 सालों में कहीं पर भी नालियां और इंटरलॉकिंग नहीं बनी है। जो बनी थी वह पहले ही बन चुकी थी। साथ ही मॉडल तालाब भी लोगों के कुछ काम नहीं आ रहा है क्योंकि मॉडल तालाब में पानी ही नहीं रुक पा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वेंकैया नायडू के गोद लेने से पहले जो विकास होना था वो हो चुका था। उसके बाद कुछ भी विकास नहीं हुआ है। यहां तक कि जब यहां पर गोद लेने का कार्यक्रम था उसके बाद से ना वैंकेया नायडू इस ग्राम पंचायत में आए हैं और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी।


Conclusion:बाइट 1 - मंटूराम भील (सरपंच)
बाइट 2 - जल पवन प्रकाश (ग्रामीण)
बाइट 3 - मंगल सिंह (ग्रामीण)
बाइट 4 - धन्नालाल (ग्रामीण)
बाइट 5 - तूफान सिंह (ग्रामीण)
बाइट 6 - भवानी सिंह (ग्रामीण)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.