ETV Bharat / state

राजसमंद: एमडी पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...देखिए स्पेशल रिपोर्ट - md gram panchayat

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत भी पंचायत चुनाव के मद्देनजर लेकर सरपंच साहब के बीते 5 साल का हिसाब किताब बता रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत अपने कार्यक्रम सरपंच साहब रो 'रिपोर्ट कार्ड' के तहत राजसमंद जिले के एमडी ग्राम पंचायत पहुंचा. जहां बीते 5 सालों में क्या कुछ विकास के काम हुए उसे जानने की कोशिश की. देखिए स्पेशल रिपोर्ट...

sarpanch report card, md gram panchayat rajsamand,
एमडी पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:14 PM IST

राजसमंद. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में क्षेत्र चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे रहे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम 'सरपंच साब रो रिपोर्ट कार्ड' के तहत राजसमंद की एमडी ग्राम पंचायत में पहुंची.

एमडी पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'

2015 के पंचायती राज चुनाव में एमडी ग्राम पंचायत से करीब 1263 वोटों से भाग्यवंती कुमावत को यहां के मतदाताओं ने उन्हें जीत देकर सरपंच बनाया. देखा जाए तो 2011 की जनगणना अनुसार एमडी ग्राम पंचायत की कुल आबादी 8321 है. जबकि पुरुष आबादी 4215 और महिला आबादी 4106 है. वहीं ईटीवी भारत की टीम भी पंचायत मुख्यालय पहुंची. जहां भाग्यवंती कुमावत ने पिछले 5 साल में कराए गए विकास के कामों का लेखा-जोखा बताया.

पढ़ें- झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

उन्होंने बताया कि एमडी से नौगामा तक सीसी सड़क एवं डामरीकरण रोड का निर्माण करवाया. एमडी से जेके कॉलोनी तक इंटरलॉकिंग एवं सीसी रोड निर्माण करवाया गया. वहीं ग्राम एमडी में पूरे गांव में नाली एवं सीसी एवं इंटरलॉकिंग सड़के बनाई गई. ग्राम एमडी में पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइनों का विस्तार किया गया. गांव के श्मशान घाट में नांदोली में बाउंड्री वॉल एवं वृक्षारोपण किया गया. बनास नदी पर पुलिया का निर्माण कराया गया.

sarpanch report card, md gram panchayat rajsamand,
पंचायत में कचरे की बड़ी समस्या

पढ़ें- भीलवाड़ा: गागेडा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...मॉडल तालाब से लेकर पार्क तक सब चकाचक

ग्राम नौगामा में पूरे गांव में पेयजल पाइप लाइन एवं हैंडपंप टंकी निर्माण कब आएगा. वही ग्राम एमडी में रोड लाइट लगवाई गई. ग्राम पंचायत एमडी में कचरा संग्रहण वाहन खरीद कर सफाई व्यवस्था सुचारू की गई. वहीं सरपंच ने बताया कि इनके अलावा भी कई काम करवाए गए.

sarpanch report card, md gram panchayat rajsamand,
गांव में सीसी रोड का निर्माण

पढ़ें- अजमेर: सोमलपुर पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...पानी, चिकित्सा और बिजली से ग्रामीण परेशान

वहीं ईटीवी भारत की टीम ने भी यहां के ग्रामीणों से जानने की कोशिश की तो ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 सालों में विकास की कई काम हुए हैं. लेकिन कुछ काम अभी भी बाकी है. जिसमें से पशु चिकित्सालय का लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण यहां के लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं गांव के बाहर भारी संख्या में कचरा फैला हुआ है. इसके निराकरण के लिए अभी तक कोई सुधर व्यवस्था नहीं हो पाई.

राजसमंद. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में क्षेत्र चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे रहे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम 'सरपंच साब रो रिपोर्ट कार्ड' के तहत राजसमंद की एमडी ग्राम पंचायत में पहुंची.

एमडी पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'

2015 के पंचायती राज चुनाव में एमडी ग्राम पंचायत से करीब 1263 वोटों से भाग्यवंती कुमावत को यहां के मतदाताओं ने उन्हें जीत देकर सरपंच बनाया. देखा जाए तो 2011 की जनगणना अनुसार एमडी ग्राम पंचायत की कुल आबादी 8321 है. जबकि पुरुष आबादी 4215 और महिला आबादी 4106 है. वहीं ईटीवी भारत की टीम भी पंचायत मुख्यालय पहुंची. जहां भाग्यवंती कुमावत ने पिछले 5 साल में कराए गए विकास के कामों का लेखा-जोखा बताया.

पढ़ें- झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

उन्होंने बताया कि एमडी से नौगामा तक सीसी सड़क एवं डामरीकरण रोड का निर्माण करवाया. एमडी से जेके कॉलोनी तक इंटरलॉकिंग एवं सीसी रोड निर्माण करवाया गया. वहीं ग्राम एमडी में पूरे गांव में नाली एवं सीसी एवं इंटरलॉकिंग सड़के बनाई गई. ग्राम एमडी में पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइनों का विस्तार किया गया. गांव के श्मशान घाट में नांदोली में बाउंड्री वॉल एवं वृक्षारोपण किया गया. बनास नदी पर पुलिया का निर्माण कराया गया.

sarpanch report card, md gram panchayat rajsamand,
पंचायत में कचरे की बड़ी समस्या

पढ़ें- भीलवाड़ा: गागेडा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...मॉडल तालाब से लेकर पार्क तक सब चकाचक

ग्राम नौगामा में पूरे गांव में पेयजल पाइप लाइन एवं हैंडपंप टंकी निर्माण कब आएगा. वही ग्राम एमडी में रोड लाइट लगवाई गई. ग्राम पंचायत एमडी में कचरा संग्रहण वाहन खरीद कर सफाई व्यवस्था सुचारू की गई. वहीं सरपंच ने बताया कि इनके अलावा भी कई काम करवाए गए.

sarpanch report card, md gram panchayat rajsamand,
गांव में सीसी रोड का निर्माण

पढ़ें- अजमेर: सोमलपुर पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...पानी, चिकित्सा और बिजली से ग्रामीण परेशान

वहीं ईटीवी भारत की टीम ने भी यहां के ग्रामीणों से जानने की कोशिश की तो ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 सालों में विकास की कई काम हुए हैं. लेकिन कुछ काम अभी भी बाकी है. जिसमें से पशु चिकित्सालय का लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण यहां के लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं गांव के बाहर भारी संख्या में कचरा फैला हुआ है. इसके निराकरण के लिए अभी तक कोई सुधर व्यवस्था नहीं हो पाई.

Intro:राजसमंद- पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के द्वारा जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसी बीच ईटीवी भारत भी पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच साहब के बीते 5 साल का हिसाब किताब बता रहा है.इसे लेकर ईटीवी भारत ने अपने खास कार्यक्रम सरपंच साहब रो हिसाब किताब के तहत राजसमंद जिले के एमडी ग्राम पंचायत पहुंचा. जहां बीते 5 सालों में क्या कुछ विकास के काम हुए उसे जानने की कोशिश की. वही ईटीवी भारत की टीम ने एमडी गांव के मतदाताओं को वोट देने की शपथ भी दिलाई.


Body:2015 के पंचायती राज चुनाव में एमडी ग्राम पंचायत से करीब 1263 वोटों से भाग्यवंती कुमावत को यहां के मतदाताओं ने उन्हें जीत देकर सरपंच बनाया. देखा जाए तो 2011 की जनगणना अनुसार एमडी ग्राम पंचायत की कुल आबादी 8321 है. जबकि पुरुष आबादी 4215 एवं महिला आबादी 4106 है. वही ईटीवी भारत की टीम भी पंचायत मुख्यालय पहुंची. जहां भाग्यवंती कुमावत ने पिछले 5 साल में कराए गए विकास के कामों का लेखा-जोखा बताया.
उन्होंने बताया कि एमडी से नौगामा तक सीसी सड़क एवं डामरीकरण रोड का निर्माण करवाया
एमडी से जेके कॉलोनी तक इंटरलॉकिंग एवं सीसी रोड निर्माण करवाया गया.वही ग्राम एमडी में पूरे गांव में नाली एवं सीसी एवं इंटरलॉकिंग सड़के बनाई गई.
वही ग्राम एमडी में पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइनों का विस्तार किया गया.
वहीं गांव के श्मशान घाट में नांदोली मैं बाउंड्री वॉल एवं वृक्षारोपण किया गया. बनास नदी पर पुलिया का निर्माण कराया गया. ग्राम नौगामा में पूरे गांव में पेयजल पाइप लाइन एवं हैंडपंप टंकी निर्माण कब आएगा. वही ग्राम एमडी में रोड लाइट लगवाई गई.ग्राम पंचायत एमडी में कचरा संग्रहण वाहन खरीद कर सफाई व्यवस्था सुचारू की गई. वहीं सरपंच ने बताया कि इनके अलावा भी कई काम करवाए गए. वह ईटीवी भारत की टीम ने भी यहां के ग्रामीणों से जानने की कोशिश की तो ग्रामीणों का कहना है. कि पिछले 5 सालों में विकास की कई काम हुए हैं. लेकिन कुछ काम अभी भी बाकी है.जिसमें से पशु चिकित्सालय का लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण यहां के बाशिंदे परेशान हो रहे हैं. वहीं गांव के बाहर भारी संख्या में कचरा फैला हुआ है. इसके निराकरण के लिए अभी तक कोई सुधर व्यवस्था नहीं हो पाई. वही भाग्यवंती कुमावत के सामने चुनाव लड़ी महिला के ससुर ने बताया कि एमडी गांव में पिछले 5 सालों में विकास तो हुआ है. लेकिन कुछ काम अभी भी बाकी है.


Conclusion:वहीं सरपंच के विकास के काम गिराने के बाद ईटीवी भारत की टीम गांव का दौरा करने निकली तो गांव में विकास के काम तो हुए हैं. लेकिन कुछ कामों को लेकर अभी भी पंचायत उन्हें पूरा कराने में जुटी हुई है.
सभी बाइटों का नाम लास्ट में दिया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.