झालावाड़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित राड़ी के बालाजी इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक इरफान की गला रेत कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर फरार आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी और उन्हें दबोच लिया.
बदमाशों गला रेत कर हुए फरार : जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि हबीब नगर निवासी एजाज अहमद ने कोतवाली थाना क्षेत्र में रिपोर्ट पेश की थी. उसने बताया कि राड़ी के बालाजी इलाके में उसके बड़े भाई इरफान की डीजे साउंड की दुकान है. गुरुवार को वह अपनी डीजे की दुकान पर गया हुआ था. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके भाई का किसी के साथ झगड़ा होने की बात कही. जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी शाहजाद, उसका भाई और अन्य बदमाश इरफान के गले पर धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए. इससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें. राजस्थान के झालावाड़ में युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, सामने आई हैरान करने वाली कहानी
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में और डीएसपी मुकुल शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन किया और हत्या के मुख्य आरोपी शहजाद को दुर्गापुरा इलाके और उसके सगे भाई आजाद को राड़ी के बालाजी इलाके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है.