झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश भर में कल मतदान होगा. ऐसे में सबकी निगाहें हॉट सीटों में शुमार झालरापाटन विधानसभा सीट पर टिकी हुई है. झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे हैं, जो वर्ष 2003 से पहली बार विधायक का चुनाव जीतकर प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री बनी थी. इसके बाद से ही लगातार पांचवीं बार वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं. यहां शनिवार को पहली बार वसुंधरा राजे के पौत्र विनायक प्रताप अपना वोट डालेंगे. उनका नाम पहली बार वोटर लिस्ट में शामिल हुआ है.
वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की ही मतदाता भी है, जिनका नाम झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड इलाके के बूथ संख्या 32 की वोटर लिस्ट में है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल झालावाड़ शहर के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में स्थापित मतदान केंद्र संख्या 32 पर अपना मतदान करेगी. बूथ संख्या 32 पूर्णतया महिला कार्मिकों द्वारा ही संचालित होगा और यह पिंक बूथ में शामिल रहेगा. वसुंधरा राजे कल सुबह मतदान केंद्र पहुंच कर अपना मतदान करेगी. खास बात यह है कि वसुंधरा राजे के पौत्र विनायक प्रताप सिंह भी बूथ संख्या 32 के ही मतदाता हैं, जो पहली बार वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं.
पढ़ें: नामांकन से पहले हर बार इस मंदिर में दर्शन करने जाती हैं वसुंधरा राजे, इस बार भी लिया आशीर्वाद
ऐसे में वह भी झालावाड़ के बूथ संख्या 32 पर अपनी दादी के साथ ही पहली बार मतदान करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी फिलहाल झालावाड़ में ही मौजूद है. सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र विनायक प्रताप सिंह फिटनेस को लेकर काफी सजग और जागरूक हैं. वह जिमिंग के साथ-साथ ओपन एक्सरसाइज पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसके साथ विनायक दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. यूट्यूब पर उनका एक चैनल है, जहां वह अपनी एक्सरसाइज और एक्सरसाइज चैलेंज से संबंधित वीडियो डालते रहते हैं.