मनोहरथाना (झालावाड़). जिले में मौसन ने एक बार फिर से करवट बदली है. कामखेड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला. जिससे शहर की कई जगहों पर पानी भर गया. साथ ही कई जगहों पर सड़कों के किनारे लगे पेड़ धाराशाई होकर रोड पर ही गिर गए, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी.
बारिश से गर्मी से निजात मिली
पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में बादल छाए हुए थे और कभी-कभार हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. शुक्रवार को दोपहर 4 बजे बाद में अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो हुई. बिन मौसम हुई इस बरसात से मौसम काफी सुहाना हो गया. साथ ही तापमान में भी दर्ज की गई, जिससे शहरवासियों को बीते कई दिनों से हो रही भारी गर्मी और उमस से भी राहत मिली है.
पढ़ेंः नागौर: तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और अंधड़ का दौर जारी
बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त
शुक्रवार को हुई इस बारिश के साथ तेज हवा भी चली. जिसके कारण गांव, ढाणी और कस्बों में घरों की छतों पर लगे टीन सेट और सौर ऊर्जा के प्लांट नीचे गिर गए. साथ ही कहीं सड़क मार्गों पर लगे पेड़ और बिजली के खंभे भी धराशाई हो कर जमीन पर गिर गए. बिजली के खंभों के गिरने के कारण क्षेत्र के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई.
खेतों की जुताई की तैयारी शुरू
तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक हुई इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली ही साथ में किसानों के चेहरे भी खिल उठे. किसानों के भी इस बारिश से खेतों की जुताई में फायदा मिलेगा.