झालावाड़. जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हालात भयावह हो रहे हैं, लेकिन कई लोग हालात की गंभीरता को ना समझते हुए भी बगैर किसी काम के तफरीह करने के लिए सड़कों पर घूमते हैं. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर जिला पुलिस प्रशासन ने मंगलावर को कार्रवाई करते हुए झालावाड़ और झालरापाटन शहर में करीब 50 से अधिक लोगों को पकड़ कर शहर के किसान भवन में क्वारंटाइन कर दिया है. इस दौरान उनके कोरोना सैंपल भी लिए गए.
प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही इनको छोड़ा जाएगा. जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों को घर वापस भेज दिया जाएगा. वहीं जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होगी, उन्हें क्वारंटाइन रखा जाएगा.
पढ़ें: झालावाड़: कोरोना ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में हुई 11 की मौत और मिले 849 नए केस
बता दें कि झालावाड़ और झालरापाटन शहर में प्रशासन की धरपकड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. बगैर कारण इधर-उधर घूमने वाले लोग तुरंत रास्ते बदलकर अपने घरों की ओर लौट गए, लेकिन जो पुलिस की पकड़ में आ गया वो सीधा क्वारंटाइन सेंटर पहुंच गया.
इसके साथ ही सारे मामले में अधिकारियों ने बताया कि तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये कदम उठाया है. अब इस तरह की कार्रवाई जिले के सभी सर्किल और थाना क्षेत्रों में भी की जाएगी. जहां बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से संक्रमण को रोकने के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.