डग (झालावाड़). जिला पुलिस द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण अभियान 'आवाज' के तहत आज डग क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनावदा और क्यसरा में कार्यक्रम आयोजित कर महिला और बालिकाओं को उनके कानूनी हक, विधिक अधिकारों एवं संवैधानिक प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया है. 'आवाज' टीम प्रभारी हरि सिंह मीना पुलिस निरीक्षक द्वारा समाज में महिला की स्थिति, बालिका शिक्षा, महिला उत्थान के साथ साथ भ्रूण हत्या, छेड़छाड़, अपहरण, दहेज उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, यौन उत्पीड़न जैसे महिला अपराधों एवं उनकी रोकथाम के बारे में बताया है.
टीम सदस्य हेड कांस्टेबल मदन लाल द्वारा महिला सुरक्षा सम्बंधित विभिन्न विषयों, महिला डेस्क, ऑपरेशन गरिमा, महिला हेल्पलाइन नम्बर और कैलाश चंद द्वारा महिलाओं से जुड़े सोशल मीडिया, साइबर अपराधों और उनसे बचाव की जानकारी दी गई है. हाल ही में एसआई में चयनित हुई झालावाड़ की बेटी महिला पुलिस कर्मी सन्तोष चन्द्रावत द्वारा आत्म रक्षा के विभिन्न तरीके सिखाए गए हैं. वहीं कांस्टेबल हेमलता ने भी सहयोग दिया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ACB की कार्रवाई, CGST और NHAI के अधिकारियों को दबोचा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गंगधार वृताधिकारी बृजमोहन मीणा नऔर डग थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी ने महिलाओं को उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति शर्म, संकोच और डर को छोड़कर आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हुए पुलिस का सहयोग कर अभियान को सफलता की अपील की है. वहीं विकास अधिकारी पंचायत समिति डग भानुप्रताप सिंह, सरपंच हरनावदा ईश्वर सिंह, क्यासरा सरपंच प्रधान सिंह, प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, शिक्षकगण सहित दर्जनों महिलाएं, बालिका उपस्थित रही.