ETV Bharat / state

प्रेशर कुकर फटने से स्कूल में हुआ हादसा, पोषाहार बनाते हुए झुलसी दो महिलाएं

झालावाड़ की डग पंचायत समिति के नंदपुर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को पोषाहार बनाने के दौरान प्रेशर कुकर के फट जाने से दो महिलाएं घायल हो गईं.

pressure cooker to exploded in school
पोषाहार बनाते हुए झुलसी दो महिलाएं
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 4:25 PM IST

झालावाड़. जिले की डग पंचायत समिति के नंदपुर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को पोषाहार बनाने के दौरान प्रेशर कुकर फटने से दो महिलाएं झुलस कर घायल हो गईं. स्कूल प्रशासन ने दोनों महिलाओं को डग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, जहां दोनों महिलाओं का उपचार जारी है.

स्कूल प्रशासन ने बताया कि दोनों महिलाएं कई वर्षों से विद्यालय में कुक कम हेल्पर का काम कर रही हैं. बुधवार को भी वह बच्चों के लिए पोषाहार बना रही थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया. वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय में आज पोषाहार बनाने के दौरान अचानक कुकर फटने से दो महिलाएं घायल हुई हैं. उन्होंने बताया कि पोषाहार में आज बच्चों के लिए दाल बनाई गई थी. संभवतः प्रेशर कुकर की सीटी में दाल के फंस जाने के कारण ये हादसा पेश आया है.

पढ़ें: भरतपुर: स्कूल में मिड-डे मील पकाते वक्त फटा प्रेशर कुकर, युवती घायल

हादसे के दौरान प्रेशर कुकर का ढक्कन अचानक से बाहर निकल कर आ गिरा. डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सद्दाम ने बताया कि नंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय से दो महिलाएं मुन्ना बाई व श्यामू बाई को उपचार के लिए भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं चेहरे व गर्दन पर गर्म पानी से झुलसी हैं. महिलाएं हादसे कारण थोड़ी घबराई हुई हैं. फिलहाल दोनों ही महिलाएं खतरे से बाहर हैं. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

झालावाड़. जिले की डग पंचायत समिति के नंदपुर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को पोषाहार बनाने के दौरान प्रेशर कुकर फटने से दो महिलाएं झुलस कर घायल हो गईं. स्कूल प्रशासन ने दोनों महिलाओं को डग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, जहां दोनों महिलाओं का उपचार जारी है.

स्कूल प्रशासन ने बताया कि दोनों महिलाएं कई वर्षों से विद्यालय में कुक कम हेल्पर का काम कर रही हैं. बुधवार को भी वह बच्चों के लिए पोषाहार बना रही थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया. वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय में आज पोषाहार बनाने के दौरान अचानक कुकर फटने से दो महिलाएं घायल हुई हैं. उन्होंने बताया कि पोषाहार में आज बच्चों के लिए दाल बनाई गई थी. संभवतः प्रेशर कुकर की सीटी में दाल के फंस जाने के कारण ये हादसा पेश आया है.

पढ़ें: भरतपुर: स्कूल में मिड-डे मील पकाते वक्त फटा प्रेशर कुकर, युवती घायल

हादसे के दौरान प्रेशर कुकर का ढक्कन अचानक से बाहर निकल कर आ गिरा. डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सद्दाम ने बताया कि नंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय से दो महिलाएं मुन्ना बाई व श्यामू बाई को उपचार के लिए भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं चेहरे व गर्दन पर गर्म पानी से झुलसी हैं. महिलाएं हादसे कारण थोड़ी घबराई हुई हैं. फिलहाल दोनों ही महिलाएं खतरे से बाहर हैं. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.