झालावाड़. जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में जब पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ने गई, तो आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर (Police team attacked by kidnappers in Jhalawar) दिया. जिससे पुलिस टीम में शामिल दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए. घायल जवानों को मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
सोमवार को मनोहरथाना के थाना अधिकारी नन्दकिशोर ने बताया कि क्षेत्र के छुवाड़िया गांव के रहने वाले एक युवक रामप्रसाद का उसके गांव के ही बदमाश रामदयाल व अन्य लोगों से पुराना विवाद चल रहा था. जिसके चलते रामदयाल व उसके साथियों ने युवका का अपहरण कर लिया. गांव ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई और बाद में 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. फिरौती की रकम ज्यादा होने पर अपहरणकर्ताओं ने 55 हजार रुपए में सौदा तय किया और 50 हजार रुपए लेकर रामप्रसाद को छोड़ दिया. रामप्रसाद व उसके मित्र ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तलवार से हमला, सात घायल
जिसके बाद शेष बचे 5 हजार रुपए देने के बहाने पुलिस टीम ने योजना बनाकर रामप्रसाद से अपहरणकर्ताओं को तय स्थान पर बुलाया. जहां अपहरणकर्ताओं ने पुलिस टीम को देख पथराव शुरू कर (Stone pelting on Police in Jhalawar) दिया. जिसमें मनोहरथाना पुलिस थाने के दो कांस्टेबल विक्रम और करमचंद घायल हो गए. जिन्हें मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को डिटेन कर लिया है, तो वहीं अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.