झालावाड़. शहर के गावड़ी तालाब के किनारे एक विवाहिता की चप्पल मिलने पर परिजनों ने उसके डूबने की आशंका जताई थी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा दिन भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला. लेकिन बुधवार देर शाम तक विवाहिता का कोई सुराग नहीं लग पाया है. ऐसे में रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है. अब गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा और विवाहिता की तलाश की जाएगी.
कोतवाली थाने के सीआई बलबीर सिंह ने बताया, झालावाड़ शहर निवासी अवजीत सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पत्नी सपना बुधवार सुबह बिना बताए घर से चली गई थी. ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसकी चप्पल गावड़ी तालाब के किनारे पर मिली. इस पर पुलिस को सूचना देकर परिजनों ने गावड़ी तालाब किनारे मिले चप्पलों के आधार पर सपना के डूबने की आशंका जताई.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: राजाखेड़ा में विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर की खुदकुशी
इस पर गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इसी बीच रात होने पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया है. ऐसे में गुरुवार सुबह फिर से विवाहिता को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.