झालावाड़. जिले में कोरोना पॉजिटिव लोग ही कोरोना संक्रमण फैला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झालरापाटन शहर में देखने को मिला है. जहां पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण पहले भी एक दुकान सीज होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमित व्यापारी की ओर से अन्य दुकान और गोदाम से व्यापार किया जा रहा था.
ऐसे में प्रशासन ने दुकान को सीज करने की कार्रवाई की है. साथ ही संक्रमित व्यापारी के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. झालरापाटन थाने के सीआई जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शहर के नामी व्यापारी ऋषभ जैन जो कि कोरोना पॉजीटिव है और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित है. ऐसे में उनको घर पर ही आइसोलेट किया हुआ है और उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव आने के कारण उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी ओर से कल कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दूकान खोली जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी दूकान को सीज कर दिया था.
ऐसे में आज फिर से प्रशासन की ओर से लगाई गई बैरीकेडिंग को हटाकर वो गोदाम से व्यापार कर रहे थे. इसको लेकर व्यापारी के खिलाफ खूब शिकायतें भी मिल रही थी. ऐसे में पुलिस ने गोदाम को सीज कर दिया है और उनके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.