झालावाड़. नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे गौ तस्करों का पीछा कर रही झालावाड़ के मिश्रौली थाना पुलिस की जीप पलटी खा गई. हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनमें से गंभीर घायल दो पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
मिश्रौली थाने के थानाधिकारी कोमल प्रसाद ने बताया कि पुलिस की एक टीम थाने के सामने देर रात्रि नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान अवैध गोवंश से भरी हुई एक पिकअप नाकाबंदी तोड़कर निकल गई, जिसका पुलिस की टीम पीछा कर रही थी. ऐसे में पीछा करते हुए पुलिस की जीप सिलेहगढ़ मार्ग पर पेड़ से टकराकर पलटी खा गई. जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिनमें से दो गंभीर घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
पढ़ें: नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में 3 पुलिसकर्मियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, जबकि रामप्रसाद जाट और बंशीधर जाट गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करते हुए इलाज किया जा रहा है. थाना अधिकारी ने बताया कि गोवंशों को लेकर फरार हुई पिकअप को नाकाबंदी करते हुए अब पकड़ लिया गया है. पिकअप को पगारिया थाने में खड़ा कर दिया गया. वहीं, मौके पर से पिकअप सवार लोग फरार हो गए हैं. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.