ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस रेस्क्यू टीम ने बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए कसी कमर...SP ने तैयारियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:44 PM IST

झालावाड़ पुलिस की रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को बाढ़ जैसी हालातों से निपटने के लिए अभ्यास किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अभ्यास की मॉनिटरिंग की और कमियों को सुधारने के निर्देश दिए. अभ्यास के दौरान पुलिस की 2 बोटों में बैटरी संबंधित कुछ कमियां मिलीं.

police exercises , police exercises to deal with situations like floods,  Rescue team,  Rescue team exercises
पुलिस ने बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए किया अभ्यास

झालावाड़. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए पुलिस की रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को अभ्यास किया. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने आगामी मानसून को लेकर पुलिस की रेस्क्यू टीम के द्वारा किए गए अभ्यास का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. झालावाड़ शहर के गांवड़ी तालाब में पुलिस की रेस्क्यू टीम की तरफ से मानसून को लेकर की गई तैयारियों का प्रदर्शन किया. पुलिस टीम ने बाढ़ के दौरान जनता की मदद के लिए चलाए जाने वाले राहत कार्यों का अभ्यास भी किया.

पुलिस रेस्क्यू टीम का अभ्यास

राहत कार्यों के प्रदर्शन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बोट्स की व्यवस्थाएं जांची और कमियों को दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि झालावाड़ में मानसून का दौर शुरू हो चुका है और यहां पर राज्य में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलती है. भारी बारिश के चलते जिले में कई बार बाढ़ के हालात बन जाते हैं और कई जगहों पर लोगों के डूबने जैसी घटनाएं भी सामने आती हैं. ऐसे में इन घटनाओं को रोकने में पुलिस की खास भूमिका होती है. इसलिए पुलिस की रेस्क्यू टीम ने मानसून को लेकर की गई तैयारियों का प्रदर्शन किया. ताकि समय रहते यह परखा जा सके कि तैयारियों में क्या कमियां हैं और कहां पर सुधार की आवश्यकता है.

पढ़ें: अजमेर में बारिश के बीच जर्जर मकान धराशायी, बाल-बाल बचे पड़ोसी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की रेस्क्यू टीम के पास 2 बोट्स हैं. जिनके डेमोंसट्रेशन के दौरान कुछ कमियां सामने आई हैं. ऐसे में जल्द ही बोट्स में बैटरी और अन्य चीजों से संबंधित आ रही समस्याओं को दूर करवाया जाएगा, ताकि समय आने पर रेस्क्यू कार्यों में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

झालावाड़. बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए पुलिस की रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को अभ्यास किया. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने आगामी मानसून को लेकर पुलिस की रेस्क्यू टीम के द्वारा किए गए अभ्यास का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. झालावाड़ शहर के गांवड़ी तालाब में पुलिस की रेस्क्यू टीम की तरफ से मानसून को लेकर की गई तैयारियों का प्रदर्शन किया. पुलिस टीम ने बाढ़ के दौरान जनता की मदद के लिए चलाए जाने वाले राहत कार्यों का अभ्यास भी किया.

पुलिस रेस्क्यू टीम का अभ्यास

राहत कार्यों के प्रदर्शन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बोट्स की व्यवस्थाएं जांची और कमियों को दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि झालावाड़ में मानसून का दौर शुरू हो चुका है और यहां पर राज्य में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलती है. भारी बारिश के चलते जिले में कई बार बाढ़ के हालात बन जाते हैं और कई जगहों पर लोगों के डूबने जैसी घटनाएं भी सामने आती हैं. ऐसे में इन घटनाओं को रोकने में पुलिस की खास भूमिका होती है. इसलिए पुलिस की रेस्क्यू टीम ने मानसून को लेकर की गई तैयारियों का प्रदर्शन किया. ताकि समय रहते यह परखा जा सके कि तैयारियों में क्या कमियां हैं और कहां पर सुधार की आवश्यकता है.

पढ़ें: अजमेर में बारिश के बीच जर्जर मकान धराशायी, बाल-बाल बचे पड़ोसी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की रेस्क्यू टीम के पास 2 बोट्स हैं. जिनके डेमोंसट्रेशन के दौरान कुछ कमियां सामने आई हैं. ऐसे में जल्द ही बोट्स में बैटरी और अन्य चीजों से संबंधित आ रही समस्याओं को दूर करवाया जाएगा, ताकि समय आने पर रेस्क्यू कार्यों में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.