ETV Bharat / state

चाकूस में चौराहे पर नए नाम से लगाया बोर्ड, नगरपालिका ने किया जब्त, धरने पर बैठे नाराज लोग - Protest in Chaksu

चाकसू में गरुड़वासी चौराहे पर वीर तेजाजी सर्किल लिखा बोर्ड नगरपालिका ने जब्त कर लिया. इससे लोग नाराज होकर धरने पर बैठ गए.

Protest in Chaksu
चौराहे का नाम बदलने को लेकर धरना (ETV Bharat Chaksu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 9:36 PM IST

चाकसू (जयपुर): चाकसू के गरुड़वासी चौराहे पर वीर तेजाजी नाम से सर्किल बनाने की जिद को लेकर कुछ लोगों द्वारा बोर्ड लगाने पर विवाद के हालत हो गए. नगर पालिका ईओ डॉ. बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होने पर नगरपालिका ने उसे जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक चौक, चौराहे या सड़क का नाम रखने एक लंबा प्रोसेस है. इस तरह की बिना अनुमति माहौल पैदा करना गलत है.

इधर, बोर्ड जब्त करने से नाराज होकर मौके पर लोग धरने पर बैठ गए. वहीं मौके पर हालात बिगड़ने की आशंका के चलते थाना प्रभारी राजूराम बामणिया मय जाब्ते के मौके पर तैनात हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ लोगों द्वारा गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजाजी सर्किल बनाने की जिद के चलते बड़ा बोर्ड लगा दिया गया. अचानक इस तरह के बोर्ड से आसपास के लोग अचंभित हो गए.

पढ़ें: शाहपुरा में बवाल : भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव, लोगों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, 9 हिरासत में - Stone Pelting in Bhilwara

वहीं बोर्ड लगाने की अनुमति नगरपालिका से नहीं मिलने पर उसे नगरपालिका ने जब्त कर लिया. नगरपालिका की ओर से बोर्ड जब्त करने से बोर्ड लगाने वाले लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग दरियां बिछाकर धरने पर बैठे गए. नगरपालिका की ओर से बोर्ड जब्त करने के बाद युवाओं ने लाल रंग से जगह-जगह वीर तेजाजी सर्किल लिख दिया. दूसरी तरफ उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा ने मामले को गंभीरता से देखने की बात कही है.

चाकसू (जयपुर): चाकसू के गरुड़वासी चौराहे पर वीर तेजाजी नाम से सर्किल बनाने की जिद को लेकर कुछ लोगों द्वारा बोर्ड लगाने पर विवाद के हालत हो गए. नगर पालिका ईओ डॉ. बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होने पर नगरपालिका ने उसे जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक चौक, चौराहे या सड़क का नाम रखने एक लंबा प्रोसेस है. इस तरह की बिना अनुमति माहौल पैदा करना गलत है.

इधर, बोर्ड जब्त करने से नाराज होकर मौके पर लोग धरने पर बैठ गए. वहीं मौके पर हालात बिगड़ने की आशंका के चलते थाना प्रभारी राजूराम बामणिया मय जाब्ते के मौके पर तैनात हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ लोगों द्वारा गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजाजी सर्किल बनाने की जिद के चलते बड़ा बोर्ड लगा दिया गया. अचानक इस तरह के बोर्ड से आसपास के लोग अचंभित हो गए.

पढ़ें: शाहपुरा में बवाल : भगवान पीतांबर के बेवाण पर पथराव, लोगों के साथ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, 9 हिरासत में - Stone Pelting in Bhilwara

वहीं बोर्ड लगाने की अनुमति नगरपालिका से नहीं मिलने पर उसे नगरपालिका ने जब्त कर लिया. नगरपालिका की ओर से बोर्ड जब्त करने से बोर्ड लगाने वाले लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग दरियां बिछाकर धरने पर बैठे गए. नगरपालिका की ओर से बोर्ड जब्त करने के बाद युवाओं ने लाल रंग से जगह-जगह वीर तेजाजी सर्किल लिख दिया. दूसरी तरफ उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा ने मामले को गंभीरता से देखने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.