झालावाड़. एक बार फिर पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. जहां पहले जिले के असनावर में पुलिस ने गर्भवती सहित दो महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिस मामले में एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी किया था. वहीं इस बार रटलाई थाने के दो पुलिसकर्मियों ने बाजार में ठेला लगा रहे एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिसके चलते पीड़ित की आंख फूट गई है. पीड़ित ने जिला अस्पताल प्रशासन पर उचित इलाज नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित कालूलाल ने बताया, वो रटलाई कस्बे में टॉस का ठेला लगाता है. ऐसे में गुरुवार शाम को जब वह समान समेट कर वापस आ रहा था. उसी समय एक ट्रक की वजह से बाजार में जाम लग गय. इस दौरान वहां पर देवेंद्र सिंह नाम का पुलिसकर्मी एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ जीप से आया और उन्होंने आते ही उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: जवानों की मानवता: सरहद पार कर आए पाकिस्तानी बच्चे को खाना खिलाया और वापस पाक रेंजर्स के हवाले किया
इस दौरान पुलिस कर्मी ने उसके आंख पर भी मार दी, जिसके चलते उसे दिखना बंद हो गया. ऐसे में पीड़ित वहीं पर बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी है. ऐसे में परिजन उसे अस्पताल लेकर आए. लेकिन वहां पर भी उसका उचित उपचार नहीं किया गया. ऐसे में आज वह झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां पर उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.