झालावाड़. पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में कार्रवाई की है. जिले की झालरापाटन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भवानीमंडी रोड पर कृषि उपज मंडी के सामने बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की है.
झालरापाटन थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि झालरापाटन थाना पुलिस भवानीमंडी रोड पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर झालरापाटन की ओर अवैध हथियार के साथ आ रहा है. ऐसे में एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा.
ऐसे में संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बाइक सवार युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई. इस पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- राजस्थान में RPS स्तर के 48 अफसरों का तबादला, सूची जारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवक दिलीप उर्फ बालचंद लुहार भवानीमंडी इलाके के पिपलिया गांव का निवासी है. ये आरोपी अपने गांव से झालरापाटन की ओर अवैध हथियार की सप्लाई करने के लिए आ रहा था. जिसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है कि आखिर वो झालरापाटन में यह अवैध हथियार किसे सप्लाई करने जा रहा था.