झालावाड़. अकलेरा पंचायत समिति में मंगलवार को मतदान हो रहा है. कई जगह मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. जिले के पंचायत समिति अकलेरा में पहले भी कई गांवों में भी मतदान का बहिष्कार किया गया था.
इस बार अकलेरा पंचायत समिति के कोडिझर ग्राम पंचायत के मोईकलां मजरा बाडिया के ग्रामीणों ने मतदान से बहिष्कार किया. वहीं कई ग्रामीणों ने कांग्रेस और बीजेपी प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क विभिन्न मांगों को लेकर मनोहरथाना भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया को भी अवगत कराया था.
यह भी पढ़े: स्पेशल: इंतजार आखिर कब तक? सरकार जल्द योजना बनाकर स्कूल खोलने पर करे विचार
लेकिन विधायक ने ग्रामीणों को कोराना वैश्विक महामारी का हवाला दिया. ग्रामीणों ने पेयजल और सड़क मार्ग समेत विभिन्न मांगों को लेकर अकलेरा एसडीएम, तहसीलदार, जिला कलेक्टर सहित को भी सूचित किया. लेकिन कोडिझर ग्राम पंचायत के मोईकलां मजरा बाडिया के ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने के कारण आज मतदान का बहिष्कार किया. वहीं गांव में लोगों को समझाने आए जिला परिषद जनपद सदस्यों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.