मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश के बाद कस्बे के समीप होकर बहने वाली परवन नदी में पानी की आवक एकदम से बढ़ गई है. जिससे की कामखेड़ा मार्ग स्थित रामसेतु पर 3 फीट से अधिक पानी का बहाव शुरू हो जाने के बाद वाहनों की आवजाही बंद हो गई है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, नदी में अचानक से पानी की आवक शुरू हो गई है, और देखते ही देखते पुलिया पर होकर डेढ़ फीट की चादर चल रही थी. अचानक नदी की पुलिया पर 3 फीट तक पानी चढ़ गया है. इस दौरान पुलिया पार करते कुछ मवेशी बह गए हैं. जबकि वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.
साथ ही नदी में पानी की आवक लगातार बढ़ने से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग-90 पर स्थित पुलिया पर भी पानी आने की संभावना बन गई थी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिया पर होकर बड़े वाहनों की आवजाही बंद हो चुकी थी.
साथ ही इस जलभराव के कारण अकलेरा बारां मार्ग बंद है, जबकि कामखेड़ा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित हो जाने के कारण हरनावदाशाहजी में हाट की खरीदारी करने पहुंचे ग्रामीण फंसकर कर रह गए हैं. जानकारी के अनुसार कामखेड़ा आने वाले श्रद्धालु भी वहीं पर फंसे हुए हैं.
इधर कस्बे में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है. जबकि खाळ नालों में उफान का इंतजार है. साथ ही नदी में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी के रास्ते को पार कर रहे हैं.
पढ़ें: जीएसटी बकाया: क्या जीएसटी परिषद में राज्यों की एकता को विभाजित कर रहा है बिहार ?
ऐसे में पड़ोसी राज्य में बारिश होने के कारण नदी में अचानक बारिश का पानी आ गया है. नदी के दोनों किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. जिसके कारण कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.