अकलेरा (झालावाड़). जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के पालखन्दा गांव निवासी मुकेश तंवर को 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया. आरोपी बाइक पर सवार होकर कोहडीझर तिराहे की तरफ से जा रहा था. पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी मोड़कर भागने लगा.
पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान आरोपी घबराया हुआ था. तभी पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें आरोपी के पास 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पुलिस ने उसे 100 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया गया और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली. थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ेंः आचार संहिता का मजाक: प्रत्याशी के साथ समर्थकों के तलवार लहराते फोटो-वीडियो वायरल
मादक पदार्थ की किमत अंतरराष्ट्रीय बाजार भाव से करीब 10 लाख बताई जा रही है. जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घाटोली पुलिस ने 100 ग्राम अवैध स्मैक के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घाटोली थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़ीझर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान मुकेश तंवर निवासी पालखन्दा थाना घाटोली के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद कर एक मोटरसाइकिल जब्त की.