झालावाड़. जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूजी और पीजी के विद्यार्थियों को उनकी अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिखते हुए प्रमोट करने की मांग की है, साथ ही ज्ञापन सौंपा है.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में पढ़ने वाले यूजी और पीजी के छात्रों की जो परीक्षाएं समय पर होने वाली थी, वो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में प्रवेश पत्र जारी होने के बाद से लेकर अब तक विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.
इन लोगों का कहना है कि कोरोना के चलते विद्यार्थी पढ़ाई भी नहीं कर पाए हैं. इसी को लेकर संपूर्ण राजस्थान के महाविद्यालयों में एनएसयूआई के द्वारा छात्रों को जनरल प्रोमोशन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में भी एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन किया गया है और छात्रों के जनरल प्रमोशन की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. साथ ही खून से पत्र लिखते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की है.