झालावाड़. जहां पहले कोरोना वायरस के चलते सैनिटाइजर और मास्क के महंगे होने की खबरें मिल रही थी. वहीं इसके एकदम उलट नॉनवेज की चीजों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. नॉनवेज में खासतौर पर ब्रॉयलर चिकन से लोग काफी परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ में चिकन को बेचने का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. जहां व्यापारियों की ओर से डीजे पर गाने चला-चलाकर तथा माइक पर अनाउंसमेन्ट करते हुए चिकन की बिक्री की जा रही है.
व्यापारियों में चिकन बेचने को लेकर एक-दूसरे के बीच काफी होड़ मची हुई है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के चलते चिकन का व्यापार पूरी तरह से मंदा हो गया है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी हम माल को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, भले ही उसकी कीमत कम मिल रही हो.
ईटीवी भारत ने नॉनवेज के कई व्यापारियों से कोरोना वायरस के चलते नॉनवेज के व्यवसाय पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के डर से लोगों ने नॉनवेज खाना लगभग बंद कर दिया है. इसकी वजह से उनके व्यापार में 70 प्रतिशत गिरावट आयी है.
यह भी पढ़ें. Corona वायरस को लेकर फैली अफवाह, सांचोर बार एसोसिएशन का पत्र वायरल
व्यापारियों का मानना है कि कोरोना को लेकर लोगो में झूठी अफवाह फैला दी गई है कि नॉनवेज खाने से कोरोना वायरस हो सकता है. इसलिए इस झूठी अफवाह के चलते लोग नॉनवेज नहीं खा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि जो ब्रॉयलर चिकन महीने भर पहले तक 150 रुपये किलो में बेचा जा रहा था, आज उसे मजबूरन 30 से 40 रुपए किलो में ही बेचना पड़ रहा है. जिसके चलते उन्हें व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है.