झालावाड़. जिला परिषद के 27 और पंचायत समितियों के 168 सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रारम्भ हो गई है. नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को किसी भी अभ्यर्थी की ओर से नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) निकया गोहाएन ने बताया कि जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. 9 नवंबर (सोमवार) तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे. जिसके बाद नामांकन पत्रों की समीक्षा 10 नवंबर को की जाएगी. नाम वापसी 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक होगी. इसके अलावा चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 11 नवंबर को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात किया जाएगा.
ये पढ़ें: जयपुर : व्यवस्थापकों के हित में बड़ा फैसला...9, 18 व 27 वर्ष की सेवा पर मिलेगा चयनित वेतनमान का लाभ
बता दें कि झालावाड़ में 4 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. जिनमें प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर को पंचायत समिति डग व मनोहरथाना में मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को पंचायत समिति बकानी व भवानीमण्डी, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर को पंचायत समिति अकलेरा और पिड़ावा एवं चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को पंचायत समिति झालरापाटन और खानपुर में ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा. मतदान का समय प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक रहेगा.