झालावाड़. झालरापाटन में Etv bharat की खबर का असर देखने को मिला है. यहां प्रशासन की तरफ से चंद्रभागा नदी पर साफ-सफाई करवाई जा रही है. बता दें कि ईटीवी भारत पर 'हाड़ौती की गंगा चंद्रभागा में कैसे होगा कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र स्नान, घाट पर न तो पानी है और न ही साफ-सफाई' नामक शीर्षक से खबर प्रसारित की गई थी. खबर में चंद्रभागा नदी पर फैली गंदगी को प्रमुखता से बताया गया था. उसके बाद झालरापाटन नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया.
प्रशासन द्वारा नदी पर साफ-सफाई करवाई जा रही है. साथ ही नदी के अंदर पड़े हुए कूड़े करकट को बाहर निकाला जा रहा है. प्रशासन ने घाट पर सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ू लगाते हुए साफ-सफाई की. वहीं नदी का कम जलस्तर हो जाने के कारण नदी में पानी भी छोड़ा गया. उसके बाद श्रद्धालु चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए.
पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर
बताते चलें कि चंद्रभागा नदी में मध्य प्रदेश और राजस्थान के अनेक क्षेत्रों से कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. लेकिन नदी में काफी कूड़ा करकट जमा हो गया था तथा घाट पट साफ-सफाई भी नहीं की जा रही थी. साथ ही घाट पर नदी का जलस्तर भी काफी कम हो गया था. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने खबर का प्रमुखता से प्रसारण किया था. इस पर नगर पालिका हरकत में आई और नदी में एनीकट से पानी भी छोड़ा गया और सफाई कर्मचारियों ने घाट पर आकर साफ-सफाई भी की.