झालावाड़. शहर के मामा भांजा फॉरेस्ट रोड पर सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर (Murder in Jhalawar) दी और घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी रिचा तोमर सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ शहर के पीलखाना निवासी आरिश नामक युवक अपने साथी के साथ मामा भांजा फॉरेस्ट रोड पर बाइक से जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दो अन्य युवक आए और उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में आरिश को गले में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: कृष्णा वाल्मिकी हत्याकांड: सातवें आरोपी को किया डिटेन, मृतक के परिजनों को दी 4 लाख की सहायता राशि
मृतक के साथी जूबेर ने बताया कि वह आरिश के साथ बाइक से जा रहा था. उसी दौरान छोटू जोशी और अदनान नामक युवक बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वह तो बाल-बाल बच गया, लेकिन आरिश के गले में गोली लग गई और उसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरोपी की तलाश शुरू कर दी.