झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता में बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह ने नगरपरिषद में विकास के लिए 24 वार्डों में 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है. ऐसे में सांसद ने अपने कोष से कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया के बाकी बचे हुए 10 वार्डों में विकास कार्यों के लिए अगले माह सांसद कोष से फंड जारी किया जाएगा.
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर बीजेपी पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपरिषद की ओर से भवानी क्लब में फाउंटेन का उद्घाटन किया. लेकिन बीजेपी के किसी भी पार्षद को उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. उन्होनें बताया की झालावाड़ में गत माह 35 में से 24 वार्डों में राज्य सरकार ने मनमाने तरीके से उपचुनाव करवाए थे. जिसमें भाजपा के 19 पार्षद जीत कर आए.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक
इस प्रकार 35 में 19 पार्षद जीतने पर भाजपा का नगर परिषद में बहुमत हो गया. ऐसे में जिला कलक्टर को बहुमत आने के बाद कांग्रेस के सभापति को हटाकर तुरन्त प्रभाव से भाजपा का सभापति बनाना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस सरकार और प्रशासन ने जनता के बहुमत का अपमान किया है. अपनी हटधर्मीता पर रहते हुए सभापति को नहीं हटाया. जो कि जनमत का अपमान है.