ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 100 से अधिक हथियारबंद लोगों ने किया 40 महिलाओं व बच्चों का अपहरण, 6 आरोपी गिरफ्तार - 40 women and childern kidnapped

झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरिया गांव में मध्य प्रदेश से आए लगभग 100 से अधिक लोगों ने हथियारों के दम पर लगभग 40 से अधिक महिलाओं और बच्चों को अगवा कर लिया. पुलिस के पीछा करने पर वे सभी को आलोट थाने पर उतार कर फरार हो गए.

40 women and childern kidnapped, मध्य प्रदेश से आए 100 हथियारबंद बदमाश
झालावाड़ में मध्यप्रदेश के हथियारबंद लोगों का हंगामा
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:59 PM IST

झालावाड़. जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरिया गांव की है. यहां मध्य प्रदेश से आए लगभग 100 से अधिक लोगों ने हथियारों के दम पर लगभग 40 से अधिक महिलाओं और बच्चों को अगवा कर लिया.

झालावाड़ में मध्यप्रदेश के हथियारबंद लोगों का हंगामा

हैरत की बात यह है कि गांव में एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा चलता रहा लेकिन न तो पुलिस पहुंची और ना ही किसी और ने इस कृत्य के विरुद्ध आवाज उठाई. अंत में कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर झालावाड़ की उन्हेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मध्य प्रदेश से आए लोग महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर भाग चुके थे. पुलिस को वहां 5-6 लोग मिले जिनको डिटेन कर लिया गया है. इनके पास से भी हथियार बरामद हुए हैं.

jhalawar 40 women kidnapping news, झालावाड़ में महिलाओं बच्चों का किया अपहरण
40 महिलाओं व बच्चों का किया था अपहरण

यह भी पढ़ें: मंगेतर ने फोन दिलाने के बहाने नाबालिग को बुलाया, अगले दिन खेत में गड़ी मिली लाश

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि मध्यप्रदेश के आलोट थाना क्षेत्र के कलरिया गांव निवासी सौ से अधिक लोग हथियार लेकर झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरिया गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी के शक में गांव में लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस पर गांव के पुरुष डर के मारे भाग गए और आरोपियों ने महिलाओं और बच्चों को हथियारों के बल पर गाड़ियों में भर लिया और जबरन उठा ले गए. बाद में उनको सूचना मिली कि झालावाड़ पुलिस उनके पीछे लगी हुई है, तब वह सभी महिलाओं और बच्चों को आलोट थाने पर उतार कर फरार हो गए.

एसपी ने बताया कि पीड़ितों की तरफ से कोई एफआईआर नहीं कराई गई है लेकिन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है क्योंकि ये बेहद दुस्साहसिक वारदात है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा‌. ऐसे में पुलिस ने सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है तथा 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी के आरोपियों को मध्य प्रदेश पुलिस से सहयोग लेकर पकड़ा जाएगा.

झालावाड़. जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरिया गांव की है. यहां मध्य प्रदेश से आए लगभग 100 से अधिक लोगों ने हथियारों के दम पर लगभग 40 से अधिक महिलाओं और बच्चों को अगवा कर लिया.

झालावाड़ में मध्यप्रदेश के हथियारबंद लोगों का हंगामा

हैरत की बात यह है कि गांव में एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा चलता रहा लेकिन न तो पुलिस पहुंची और ना ही किसी और ने इस कृत्य के विरुद्ध आवाज उठाई. अंत में कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर झालावाड़ की उन्हेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मध्य प्रदेश से आए लोग महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर भाग चुके थे. पुलिस को वहां 5-6 लोग मिले जिनको डिटेन कर लिया गया है. इनके पास से भी हथियार बरामद हुए हैं.

jhalawar 40 women kidnapping news, झालावाड़ में महिलाओं बच्चों का किया अपहरण
40 महिलाओं व बच्चों का किया था अपहरण

यह भी पढ़ें: मंगेतर ने फोन दिलाने के बहाने नाबालिग को बुलाया, अगले दिन खेत में गड़ी मिली लाश

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि मध्यप्रदेश के आलोट थाना क्षेत्र के कलरिया गांव निवासी सौ से अधिक लोग हथियार लेकर झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरिया गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी के शक में गांव में लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस पर गांव के पुरुष डर के मारे भाग गए और आरोपियों ने महिलाओं और बच्चों को हथियारों के बल पर गाड़ियों में भर लिया और जबरन उठा ले गए. बाद में उनको सूचना मिली कि झालावाड़ पुलिस उनके पीछे लगी हुई है, तब वह सभी महिलाओं और बच्चों को आलोट थाने पर उतार कर फरार हो गए.

एसपी ने बताया कि पीड़ितों की तरफ से कोई एफआईआर नहीं कराई गई है लेकिन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है क्योंकि ये बेहद दुस्साहसिक वारदात है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा‌. ऐसे में पुलिस ने सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है तथा 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी के आरोपियों को मध्य प्रदेश पुलिस से सहयोग लेकर पकड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.