ETV Bharat / state

झालावाड़: इकवासा टोल नाके पर बदमाशों का हमला, टोलकर्मियों के साथ मारपीट कर की तोड़फोड़ - Miscreants attack Ikwasa toll block

झालावाड़ में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे है. जहां बदमाशों ने इकवासा टोल नाके पर मौजूद टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. यही नहीं बदमाश टोल नाके से पैसे भी उठा कर ले गए.

Miscreants beat toll workers, बदमाशों ने की टोल कर्मियों से मारपीट
बदमाशों ने की टोल कर्मियों से मारपीट
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:34 PM IST

झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के इकवासा टोल नाके पर मौजूद टोल कर्मियों के साथ करीब एक दर्जन बदमाशों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस दौरान बदमाशों ने लाठियों और सरियों से टोल नाके पर तोड़फोड़ की. साथ ही बदमाश टोल नाके से पैसे भी उठा कर ले गए. ऐसे में असनावर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने की टोल कर्मियों से मारपीट

असनावर के थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि तीनधार के इकवासा टोल नाके पर टोल चुकाने की बात को लेकर टोल कर्मियों और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. ऐसे में बदमाशों ने कुछ देर बाद 2 गाड़ियों में भरकर और भी बदमाश बुला लिए. जिन्होंने आते ही लाठियों और सरियों से टोल कर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके चलते टोलकर्मियों के गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बदमाशों ने टोल नाके पर भी तोड़फोड़ की. जिसके चलते टोल नाके बने काउंटर के कांच सड़क पर बिखरे पड़े हुए हैं. इस दौरान बदमाश टोल नाके पर से पैसे लूट कर भी ले गए.

पढ़ें- Video: RTU प्रोफेसर का मार्कर से कोरोना भगाने का नुस्खा हुआ वायरल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि टोल कर्मियों की ओर से दो नामजद लोगों सहित करीब 1 दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. ऐसे में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं घायल टोलकर्मियों को झालावाड़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के इकवासा टोल नाके पर मौजूद टोल कर्मियों के साथ करीब एक दर्जन बदमाशों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस दौरान बदमाशों ने लाठियों और सरियों से टोल नाके पर तोड़फोड़ की. साथ ही बदमाश टोल नाके से पैसे भी उठा कर ले गए. ऐसे में असनावर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने की टोल कर्मियों से मारपीट

असनावर के थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि तीनधार के इकवासा टोल नाके पर टोल चुकाने की बात को लेकर टोल कर्मियों और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. ऐसे में बदमाशों ने कुछ देर बाद 2 गाड़ियों में भरकर और भी बदमाश बुला लिए. जिन्होंने आते ही लाठियों और सरियों से टोल कर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसके चलते टोलकर्मियों के गंभीर चोटें आई हैं. वहीं बदमाशों ने टोल नाके पर भी तोड़फोड़ की. जिसके चलते टोल नाके बने काउंटर के कांच सड़क पर बिखरे पड़े हुए हैं. इस दौरान बदमाश टोल नाके पर से पैसे लूट कर भी ले गए.

पढ़ें- Video: RTU प्रोफेसर का मार्कर से कोरोना भगाने का नुस्खा हुआ वायरल, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि टोल कर्मियों की ओर से दो नामजद लोगों सहित करीब 1 दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. ऐसे में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं घायल टोलकर्मियों को झालावाड़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.