झालावाड़. धूप में खेल रही बच्ची को मां का मना करना इतना अखर गया कि पलभर में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. बच्ची को मां ने धूप में खेलने से मना किया था. जिसके बाद नाबालिग बच्ची ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली. जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मृत बालिका के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना जिले के सुनेल कस्बे की है, जहां नवलपुरा मोहल्ले में मां से मामूली कहासुनी होने पर नाबालिग ने आवेश में आकर फांसी लगा ली. घटना के बाद तुरंत पिता ने बच्ची का फंदा निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पिता राजू चौधरी ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी ईशा चौधरी की अपनी मां से मामूली कहासुनी हो गई थी. क्योंकि उसकी मां ने उसे धूप में खेलने से मना किया था. जिससे नाराज होकर उसकी बेटी ने घर के अंदर जाकर कमरा बंद करते हुए फांसी लगा ली. जब उसे मालूम हुआ तो वो दौड़कर घर पर आया. लेकिन कमरे के अंदर से कुंदी लगी हुई थी. ऐसे में उसने खिड़की को तोड़ते हुए कमरे में गया और नाबालिग के गले से फंदा निकालते हुए मोहल्ले वासियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं पुलिस का कहना है कि नाबालिग का पिता राजू चौधरी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. 20 सालों से सुनेल कस्बे में हम्माली का काम कर रहा है. वो अभी नवलपुरा मोहल्ले में किराए के मकान से रह रहा था. जिसकी बेटी ईशा चौधरी की उसकी मां से मामूली कहासुनी हो गई. जिसके चलते उसने फांसी लगा दी. पुलिस ने नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है.