ETV Bharat / state

झालावाड़ में टैंकर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत - bike and tanker clash

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 12 पर एक बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति के हाथ-पैर टूट कर अलग हो गए.

झालावाड़ न्यूज, झालावाड़ एक्सीडेंट न्यूज, राष्ट्रीय राजमार्ग 12, टैंकर ने बाइक को रौंदा, सड़क हादसा, jhalawar news, jhalawar accident, bike and tanker clash, NH 12 news
दर्दनाक हादसा
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:03 PM IST

झालावाड़. जिले के गिन्दौर तिराहे पर बाइक सवार एक युवक को दूध के टैंकर ने रौंद दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 12 पर सोमवार को एक बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति के हाथ-पैर टूट कर अलग हो गए. ऐसे में दुर्घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक का पीछा करते हुए उसे पकड़ा और जमकर पिटाई भी कर दी.

झालरापाटन थाने के कांस्टेबल प्रीतम सिंह ने बताया कि हाईवे पर रेलवे ब्रिज के नीचे गिन्दौर तिराहे पर जीतू उर्फ ओमप्रकाश जिसके पिता का नाम रतनलाल सेन है, मौके पर मृत पड़ा था. युवक बाइक से मनोहर थाना जा रहा था, जिसे एक दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी थी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पढें- युवक को जबरन पेशाब पिलाने का Video Viral, जांच में जुटी पुलिस

मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक के हाथ-पैर अलग हो गए. मृतक की स्थिति देखकर दुर्घटना स्थल के आसपास जमा भीड़ आक्रोशित हो गई. भीड़ ने पहले जहां ट्रक चालक का पीछा किया. उसके बाद पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

वहीं, घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसपर झालरापाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल में लेकर आई. यहां मृतक का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. ऐसे में कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

झालावाड़. जिले के गिन्दौर तिराहे पर बाइक सवार एक युवक को दूध के टैंकर ने रौंद दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 12 पर सोमवार को एक बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति के हाथ-पैर टूट कर अलग हो गए. ऐसे में दुर्घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक का पीछा करते हुए उसे पकड़ा और जमकर पिटाई भी कर दी.

झालरापाटन थाने के कांस्टेबल प्रीतम सिंह ने बताया कि हाईवे पर रेलवे ब्रिज के नीचे गिन्दौर तिराहे पर जीतू उर्फ ओमप्रकाश जिसके पिता का नाम रतनलाल सेन है, मौके पर मृत पड़ा था. युवक बाइक से मनोहर थाना जा रहा था, जिसे एक दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी थी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पढें- युवक को जबरन पेशाब पिलाने का Video Viral, जांच में जुटी पुलिस

मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवक के हाथ-पैर अलग हो गए. मृतक की स्थिति देखकर दुर्घटना स्थल के आसपास जमा भीड़ आक्रोशित हो गई. भीड़ ने पहले जहां ट्रक चालक का पीछा किया. उसके बाद पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

वहीं, घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसपर झालरापाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल में लेकर आई. यहां मृतक का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. ऐसे में कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.