झालावाड़. जिले में आज सुबह धर्म जागरण मंच के नेता द्वारा अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां पर उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
झालावाड़ कोतवाली थाने के सीआई बलवीर सिंह ने बताया कि अस्पताल से आज सुबह सूचना मिली की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन धर्म जागरण मंच के जिला संयोजक महिपाल सिंह शक्तावत ने खुद को गोली मार ली है. जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसे में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिनके साथ एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर CJ इंद्रजीत महांती घर रवाना
वहीं मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक ने आज सुबह करीबन 6:30 बजे खुद की रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारी है, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. मौके पर से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का भी कोई पता नहीं लग पाया है. ऐसे में मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. साथ ही आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.