ETV Bharat / state

कोटा संभागीय आयुक्त का झालावाड़ दौरा, उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोटा संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना इन दिनों झालावाड़ के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भवानीमण्डी उपखण्ड कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही महत्वपूर्ण विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की.

Kota divisional commissioner visits Jhalawar, Kota divisional commissioner in Jhalawar
कोटा संभागीय आयुक्त का झालावाड़ दौरा
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:09 AM IST

झालावाड़. संभागीय आयुक्त कोटा कैलाश चन्द मीना इन दिनों झालावाड़ के दौरे पर हैं. ऐसे में उन्होंने भवानीमण्डी उपखण्ड कार्यालय तथा पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. संभागीय आयुक्त ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त आमजन से जुड़ी हुई समस्याओं एवं प्रकरणों का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ निर्धारित समय में करें.

उन्होंने नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशासी अधिकारी राधेश्याम छीम्पा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं. उन्होंने छीम्पा के खिलाफ साफ-सफाई के कार्य समय पर पूर्ण नहीं करवाने की शिकायतें मिलने तथा नगर पालिका के आय के स्रोत बढ़ाने के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर संभागीय आयुक्त ने नगर पालिका ईओ को प्रतिदिन 11 बजे उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी के कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए तथा उपखण्ड अधिकारी रामप्रकाश को नगर पालिका ईओ के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश भी प्रदान किए. उन्होंने नगर पालिका ईओ को भवानीमण्डी में ढीले पड़े विद्युत तारों एवं टेढ़े विद्युत खम्भों को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ठीक करवाने के निर्देश प्रदान किए.

संभागीय आयुक्त ने बताया कि भवानीमण्डी में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा. जिसके अन्तर्गत सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश करने के साथ-साथ बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों, दुकानदारों एवं ग्राहकों के चालान भी काटे जाएंगे.

उन्होंने नगर पालिका, जलदाय, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य करते समय आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 के लम्बित कार्यों को पूर्ण करने तथा आगामी वित्तीय वर्ष में सुनियोजित तरीके से रूपरेखा बनाने के संबंध में चर्चा की गई.

पढ़ें- कोटा: जीतू टेंशन हत्याकांड के आरोपी के मकान को वन विभाग और पुलिस ने किया ध्वस्त

संभागीय आयुक्त ने विकास अधिकारी भवानीमण्डी नरेश कुमार शर्मा को अगले वित्तीय वर्ष में ब्लॉक के एक्टिव जॉब कार्ड में से 80 प्रतिशत को मनरेगा योजना में 100 दिवस का कार्य देने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने मनरेगा योजना में कार्य करने वाले श्रमिकों की औसत मजदूरी 210 प्रतिदिन देने के भी निर्देश ब्लॉक विकास अधिकारी को दिए हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पूर्ण आवासों का निर्माण प्रतिशत 98 से कम न हो.

उन्होंने विकास अधिकारी को उद्यान विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर भवानीमण्डी के किसानों के बगीचों में व्यक्तिगत श्रेणी के काम भी करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सीडीपीओ भवानीमण्डी निर्मला चतुर्वेदी को अपने ब्लॉक के एलएस के साथ उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी के कार्यालय में उपस्थित होकर ब्लॉक के आंगनाबाड़ी केन्द्रों के पोषाहार एवं नामांकित बच्चों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को नेशनल स्टेट हाईवे तथा विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की दोनों साइड पड़े कचरे एवं झाड़ियों को साफ कर सड़क को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी को इजराय के लम्बित प्रकरणों को एक माह में निस्तारित करवाने, 136 के प्रकरणों को शून्य करने, साथ ही तहसीलदार पचपहाड़ राजेन्द्र कुमार मीणा को 183बी के प्रकरणों को शत-प्रतिशत निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने पशुपालन अधिकारी डॉ. गोपाल को पशु नस्ल सुधार, दुधारू पशुओं के दुग्ध में वृद्धि कर पशुपालन व्यवसाय को लाभप्रद बनाने के लिए भवानीमण्डी के पशुपालकों का कलस्टर बनाकर प्रशिक्षण देने एवं सुपर 100 पशुपालक तैयार करने के निर्देश दिए.

झालावाड़. संभागीय आयुक्त कोटा कैलाश चन्द मीना इन दिनों झालावाड़ के दौरे पर हैं. ऐसे में उन्होंने भवानीमण्डी उपखण्ड कार्यालय तथा पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. संभागीय आयुक्त ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त आमजन से जुड़ी हुई समस्याओं एवं प्रकरणों का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ निर्धारित समय में करें.

उन्होंने नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशासी अधिकारी राधेश्याम छीम्पा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं. उन्होंने छीम्पा के खिलाफ साफ-सफाई के कार्य समय पर पूर्ण नहीं करवाने की शिकायतें मिलने तथा नगर पालिका के आय के स्रोत बढ़ाने के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर संभागीय आयुक्त ने नगर पालिका ईओ को प्रतिदिन 11 बजे उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी के कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए तथा उपखण्ड अधिकारी रामप्रकाश को नगर पालिका ईओ के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश भी प्रदान किए. उन्होंने नगर पालिका ईओ को भवानीमण्डी में ढीले पड़े विद्युत तारों एवं टेढ़े विद्युत खम्भों को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ठीक करवाने के निर्देश प्रदान किए.

संभागीय आयुक्त ने बताया कि भवानीमण्डी में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा. जिसके अन्तर्गत सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश करने के साथ-साथ बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों, दुकानदारों एवं ग्राहकों के चालान भी काटे जाएंगे.

उन्होंने नगर पालिका, जलदाय, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य करते समय आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 के लम्बित कार्यों को पूर्ण करने तथा आगामी वित्तीय वर्ष में सुनियोजित तरीके से रूपरेखा बनाने के संबंध में चर्चा की गई.

पढ़ें- कोटा: जीतू टेंशन हत्याकांड के आरोपी के मकान को वन विभाग और पुलिस ने किया ध्वस्त

संभागीय आयुक्त ने विकास अधिकारी भवानीमण्डी नरेश कुमार शर्मा को अगले वित्तीय वर्ष में ब्लॉक के एक्टिव जॉब कार्ड में से 80 प्रतिशत को मनरेगा योजना में 100 दिवस का कार्य देने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने मनरेगा योजना में कार्य करने वाले श्रमिकों की औसत मजदूरी 210 प्रतिदिन देने के भी निर्देश ब्लॉक विकास अधिकारी को दिए हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पूर्ण आवासों का निर्माण प्रतिशत 98 से कम न हो.

उन्होंने विकास अधिकारी को उद्यान विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर भवानीमण्डी के किसानों के बगीचों में व्यक्तिगत श्रेणी के काम भी करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सीडीपीओ भवानीमण्डी निर्मला चतुर्वेदी को अपने ब्लॉक के एलएस के साथ उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी के कार्यालय में उपस्थित होकर ब्लॉक के आंगनाबाड़ी केन्द्रों के पोषाहार एवं नामांकित बच्चों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को नेशनल स्टेट हाईवे तथा विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की दोनों साइड पड़े कचरे एवं झाड़ियों को साफ कर सड़क को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी को इजराय के लम्बित प्रकरणों को एक माह में निस्तारित करवाने, 136 के प्रकरणों को शून्य करने, साथ ही तहसीलदार पचपहाड़ राजेन्द्र कुमार मीणा को 183बी के प्रकरणों को शत-प्रतिशत निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने पशुपालन अधिकारी डॉ. गोपाल को पशु नस्ल सुधार, दुधारू पशुओं के दुग्ध में वृद्धि कर पशुपालन व्यवसाय को लाभप्रद बनाने के लिए भवानीमण्डी के पशुपालकों का कलस्टर बनाकर प्रशिक्षण देने एवं सुपर 100 पशुपालक तैयार करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.