झालावाड़. जिले के मेडिकल कॉलेज कैंटीन में सोमवार देर रात चाकूबाजी की घटना (Knife Pelting in Jhalawar) देखने को मिली. कॉलेज में कैटींन के मजदूरों ने कैंटीन मालिक पर ही चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में कैंटीन मालिक और मैनेजर घायल हो गए. दोनों घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, हमला करने के बाद दोनों आरोपी खुद ही थाने पहुंच गए.
पढ़ें- Knife pelting in Udaipur: आपसी विवाद में चाकूबाजी, एक महिला की मौत
जानकारी के अनुसार कैंटीन में ये हमला पैसे को लेकर हुआ है. बताया जा रहा है कि मजदूर पैसे की मांग कर रहे थे. इसी दौरान मजदूर और मालिक के बीच में बहस हो गई और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. इस दौरान मालिक और मैनेजर के चेहरे और गले पर चाकू लगा. दोनों मजदूरों के हाथों में भी चोटें आई हैं, जिनको कोतवाली थाने में रखा गया है. पीड़ित कैंटीन मालिक का कहना है कि मजदूरों की ओर से काम छोड़कर जाने और छुट्टी की मांग कर रहे थे. इस पर उन्होंने छुट्टी देने से मना किया तो आरोपियों ने चाकू से हमला (Knife Pelting in Jhalawar) कर दिया.