ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा के लिए 400 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात - ETV Bharat Rajasthan News

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झालावाड़ जिले के चंद्रभागा नदी में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

holy bath in Chandrabhaga River in Jhalawar
कार्तिक पूर्णिमा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 4:27 PM IST

कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रभागा नदी में स्नान

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में शुरू होने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी लगातार निगरानी रख रही थी.

400 जवानों का दल चप्पे-चप्पे पर तैनात है : कोटा पुलिस उप अधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना रहती है. ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. महिला सुरक्षा सहित नदी किनारे हादसों को रोकने के लिए भी अतिरिक्त महिला और पुलिस कांस्टेबल को लगाया गया है. एसडीआरएफ की टीमें भी बोट से चक्कर लगाकर लगातार निगरानी रख जा रही हैं, जिससे कोई भी श्रद्धालु हादसों का शिकार न हो. पुलिस प्रशासन ने करीब 400 जवानों का दल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया है.

ये भी पढ़ें. पुष्कर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, साधु-संतों ने किया महास्नान

चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाई : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष झालरापाटन की पवित्र नदी चंद्रभागा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए न केवल झालावाड़ जिले, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और सीमावर्ती मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे और सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना करते हुए कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना गया है.

कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रभागा नदी में स्नान

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में शुरू होने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी लगातार निगरानी रख रही थी.

400 जवानों का दल चप्पे-चप्पे पर तैनात है : कोटा पुलिस उप अधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना रहती है. ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. महिला सुरक्षा सहित नदी किनारे हादसों को रोकने के लिए भी अतिरिक्त महिला और पुलिस कांस्टेबल को लगाया गया है. एसडीआरएफ की टीमें भी बोट से चक्कर लगाकर लगातार निगरानी रख जा रही हैं, जिससे कोई भी श्रद्धालु हादसों का शिकार न हो. पुलिस प्रशासन ने करीब 400 जवानों का दल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया है.

ये भी पढ़ें. पुष्कर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, साधु-संतों ने किया महास्नान

चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाई : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष झालरापाटन की पवित्र नदी चंद्रभागा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए न केवल झालावाड़ जिले, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और सीमावर्ती मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे और सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना करते हुए कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना गया है.

Last Updated : Nov 27, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.