रानीवाड़ा (जालोर). जिले की करड़ा व रानीवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखावास सरहद में नाकाबंदी के दौरान 137 ग्राम अवैध एमडी बरामद कर आरोपी हरचंदराम विश्नोई निवासी दाता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ब्रेजा को भी जब्त किया है.
![जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jalore news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9885182_1032_9885182_1608021859909.png)
जानकारी के अनुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. जिसमें सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल के सुपरविजन में संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखावास सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार चालक हरचंदराम को पुलिस थाना सांचौर ने रोककर उसकी तलाशी ली.
जिसमें आरोपी हरचंदराम के कब्जे से 137 ग्राम अवैध एमडी (मौली) बरामद की गई है. वहीं, आरोपी की ओर से प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार को पुलिस ने जब्त कर आरोपी हरचंदराम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
भीलवाड़ा : चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकले चोरों को पुलिस ने पकड़ा, 8 वाहन बरामद..
भीलवाड़ा की सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने निकले थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा किया है और उनके पास से 8 वाहन बरामद हुए हैं.